डीएनए हिंदी: वित्त वर्ष 2023-24 की अप्रैल से शुरुआत हो रही हैं. ऐसे में कुछ अहम बदलाव अप्रैल से आर्थिक तौर पर देखने को मिलेंगे. अप्रैल के इस अहम महीने में भी बैंकों का कामकाज कम ही होगा क्योंकि बैंकिंग कैलेंडर के अनुसार अप्रैल 2023 में देश के बैंक करीब 15 दिन बंद ही रहेंगे. बैंक कर्माचारियों को इस बार भी खूब छुट्टी मिलने वाली है. ऐसे में जिन लोगों को बैंक में जरूरी काम हैं, वह सारा काम जल्द से जल्द निपटा लेंगे.
बता दें कि देश के सभी बैंकों का नियंत्रण भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा होता है. आऱबीआई ही यह तय करता है कि बैंक में कब कितनी छुट्टियां होंगी. जानकारी के मुताबिक महीने के सभी रिविवारों समेत महीने के चौथे शनिवार में भी बैंक काम नहीं करते हैं. ऐसे में इस बार जो छुट्टियों का कैलेंडर जारी किया गया है, उसमें अप्रैल के महीन में बैंक कर्माचारियों के लिए काफी छुट्टियां हैं.
इसे भी पढ़ें- 'रूलिंग साइड के लिए चीयरलीडर नहीं बन सकते सभापति', जगदीप धनखड़ पर क्यों भड़की है कांग्रेस?
कैलेंडर के अनुसार अगले महीने अप्रैल में 15 दिन का अवकाश रहेगा. आरबीआई के मुताबिक वित्त वर्ष 2023-24 के पहले महीने अप्रैल में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ रविवार समेत कुल 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में जिन भी लोगों को बैंक में काम है, वह सभी काम धारक तुरंत निपटा लें.
इसे भी पढ़ें- Cardiac Arrest Vs Heart Attack: कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में होता है अंतर, दोनों से ही मिनटों में चली जाती है जान
अप्रैल 2023 में बैंक अवकाश की लिस्ट
- 1 अप्रैल: बैंक अकाउंट की सालाना क्लोजिंग
- 2 अप्रैल : रविवार का अवकाश
- 4 अप्रैल : महावीर जयंती मंगलवार
- 5 अप्रैल: बाबू जगजीवन राम जन्म दिवस
- 7 अप्रैल: गुड फ्राइडे
- 8 अप्रैल: महीने का दूसरा शनिवार
- 9 अप्रैल : रविवार अवकाश
- 14 अप्रैल: डॉ. बाबासाहेब अम्बेडकर जयंती / बोहाग बिहू / चीराओबा / वैशाखी / बैसाखी / तमिल नववर्ष दिवस / महा बिसुभा संक्रांति / बीजू महोत्सव / बिसू महोत्सव
- 15 अप्रैल: विशु / बोहाग बिहू / हिमाचल दिवस / बंगाली नव वर्ष दिवस
- 16 अप्रैल: रविवार अवकाश
- 18 अप्रैल: शब-ए-कद्र
- 21 अप्रैल: ईद-उल-फितर (रमजान ईद)/गरिया पूजा/जुमात-उल-विदा
- 22 अप्रैल: महीने का चौथा शनिवार और रमजान ईद (ईद-उल-फितर)
- 23 अप्रैल: रविवार अवकाश
- 30 अप्रैल: रविवार अवकाश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
अप्रैल में बैंक कर्मचारियों को मिलेंगी खूब छुट्टियां, 15 दिन नहीं होगा बैंकों का कोई काम