डीएनए हिंदी: 3 अरब डॉलर की वैल्यू वाली फिनटेक कंपनी BharatPe के को-फाउंडर और एमडी अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बता दें कि अशनीर की लड़ाई बहुत समय से भारतपे के बोर्ड के साथ लड़ाई चल रही थी. कुछ दिन पहले ही अधनीर की पत्नी माधुरी जैन को फंड के दुरुपयोग के आरोप में हेड ऑफ कंट्रोल के पद से बर्खास्त कर दिया गया था. भारतपे का वर्तमान समय में 21 हजार 300 करोड़ रुपये का नेटवर्थ है.
अशनीर ने दिया इस्तीफा
अशनीर के खिलाफ सिंगापुर (Singapore) में उनके खिलाफ जांच शुरू की गई थी. जिसके बाद उन्हे हार का सामना करना पड़ा. अशनीर ने अपने पद से रिजाइन लेटर दे दिया है. रिजाइन लेटर में लिखा है, 'मैं इस बात से बेहद दुखी हूं, जिस कंपनी का में फाउंडर हूं आज मुझे उस कंपनी को अलविदा कहने के लिए मजबूर किया जा रहा है. मैं गर्व के साथ कहता हूं कि आज यह कंपनी फिनटेक की दुनिया में सर्वश्रेष्ठ कंपनी में से एक है. 2022 की शुरुआत से ही कुछ लोग मुझपर और मेरे परिवार पर निराधार आरोप लगा रहे हैं. यह न सिर्फ मेरी प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचा रहा है बल्कि कंपनी की प्रतिष्ठा को भी नुकसान पहुंचा रहा है.
यह भी पढ़ें:
Ashneer Grover सिर्फ एक नाम नहीं शख्सियत है, जानिए कैसे नौकरी छोड़ शुरू किया था BharatPe
SIAC ने नही दी राहत
मिली जानकारी के मुताबिक अशनीर को सिंगापुर अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता केंद्र (SIAC) से कोई राहत नहीं मिली है. केंद्र ने कंपनी (BharatPe) के कामकाज को रोकने से मना कर दिया है. बताया जा रहा है कि शीर्ष प्रबंधन की अनुशंसा पर शुरू की गई समीक्षा को रोकने का कोई मतलब नहीं है. इससे पहली अशनीर की तरफ से समीक्षा रोके जाने की अपील की गई थी. कयास लगाया जा रहा है कि अशनीर इस मामले को दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दे सकते हैं.
क्या अशनीर अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे?
भारत के को-फाउंडर अशनीर ग्रोवर कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बेचना चाहते हैं. इसके लिए उन्होंने इन्वेस्टर्स से बातचीत भी शुरू कर दी है. साल 2021 अगस्त में कंपनी का वैल्यूएशन 2.85 अरब डॉलर था.इसमें ग्रोवर का हिस्सा 9.5% था. इस हिसाब से वह कंपनी में 19,15 करोड़ रुपये के हिस्सेदार हुए.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
BharatPe ने Co-Founder अशनीर ग्रोवर की पत्नी को निकाला गया, कंपनी वापस ले सकती है ESOPs
- Log in to post comments
Ashneer Grover ने BharatPe से दिया इस्तीफा, बोले- मैं बेहद दुखी हूं