डीएनए हिंदी: Share Market में कंपनियों के मार्च 2022 क्वार्टर के शेयरहोल्डिंग पैटर्न आने लगे हैं. बाजार के दिग्गज निवेशकों में जाने माने आशीष कचोलिया (Ashish Kacholia) ने मार्च 2022 क्वार्टर के दौरान स्‍पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी यशो इंडस्‍ट्रीज लिमिटेड (Yasho Industries limited) में अपनी शेयरहोल्डिंग में इजाफा किया है. दिसंबर 2021 में कचोलिया ने इस कंपनी में 2.36 प्रतिशत की शेयरहोल्डिंग खरीदी थी. बीते एक साल में यशो इंडस्ट्रीज का शेयर इन्वेस्टर्स के लिए मुनाफे का सौदा साबित हुआ है. इसमें इन्वेस्टर्स को 550 प्रतिशत से भी ज्यादा का फायदा हुआ है. बता दें कि आशीष कचोलिया को मिड (Mid) और  स्मॉलकैप (Smallcap) स्पेस में मल्टीबैगर (Multibagger) स्टॉक चुनने के लिए कहा जाता है.  


मार्च क्वार्टर में 21,800 शेयर खरीदे

Yasho Industries में आशीष कचोलिया ने मार्च क्वार्टर में अपनी हिस्सेदारी में इजाफा किया है. BSE पर जारी मार्च 2022 क्वार्टर के शेयरधारक पैटर्न के मुताबिक कचोलिया ने यशो इंडस्ट्रीज में इक्विटी बढ़ाकर 2.55 प्रतिशत (291231 इक्विटी शेयर) कर ली है. अक्टूबर-दिसंबर 2021 क्वार्टर में यह स्टेक 2.36 प्रतिशत हिस्सेदारी (2,69,431) था. इस तरह कचोलिया ने मार्च क्वार्टर में 21,800 स्टॉक खरीदे.

क्या काम करती है कंपनी?

यशो इंडस्ट्रीज (Yasho Industries) स्पेशियलिटी केमिकल बनाने वाली कंपनी है. भारतीय बाजार में यह साल 1993 से कारोबार कर रही है. इस कंपनी का हेड ऑफिस मुंबई में है.

एक साल में 555% का रिटर्न

यशो इंडस्ट्रीज (Yasho Industries) के शेयरों की परफॉरमेंस की अगर बात करें तो 1 साल में इसके शेयर ने लगभग 555 प्रतिशत का मुनाफा दिया है वहीं 5 साल की परफॉरमेंस पर नजर डालें तो इस स्टॉक ने 1 लाख रुपये को 18 लाख से ज्यादा बना दिया है. यानी 5 साल में निवेशकों को 1813 प्रतिशत का मुनाफा हुआ है. जनवरी 2022 से लेकर अब तक निवेशकों को लगभग 65 प्रतिशत का मुनाफा मिल चुका है. 12 अप्रैल को यशो इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट दर्ज की गई और यह 1900.05 रुपये पर स्थिर है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
EU और NATO में फूट, हंगरी ने दी रूसी गैस के लिए मास्को की मांगों को पूरा करने के लिए मंजूरी

Url Title
Ashish Kacholia Portfolio: Again bought new shares in this chemical stock, got a return of more than 550% in 1
Short Title
Ashish Kacholia Portfolio: इस केमिकल शेयर में फिर खरीदे नए शेयर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
शेयर बाजार
Caption

शेयर बाजार

Date updated
Date published
Home Title

Ashish Kacholia ने पोर्टफोलियो में फिर से शामिल किए इस केमिकल के शेयर, 1 साल में 550% से ज्यादा रिटर्न मिला