Amul Milk Price: देश की सबसे बड़ी दुग्ध उत्पादक कंपनी गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (GCMMF) ने दूध के दामों में कटौती की घोषणा की है. अमूल डेयरी उत्पाद बनाने वाली GCMMF ने दूध के दामों में प्रति लीटर 1 रुपये की कटौती करने की घोषणा की है. इस घोषणा में कहा गया है कि यह कटौती कंपनी के तीन मुख्य उत्पादों अमूल गोल्ड, अमूल ताजा और अमूल टी स्पेशल पर लागू होगी. ये तीनों तरह के दूध अब प्रति लीटर 1 रुपये कम दाम में मिलेंगे. नए दामों के बाद अमूल गोल्ड के दाम 65 रुपये प्रति लीटर, अमूल टी स्पेशल के दाम 61 रुपये प्रति लीटर और अमूल ताजा के दाम 53 रुपये प्रति लीटर हो जाएंगे.

पिछले एक साल में सभी कंपनियों ने बढ़ाए थे दाम
दूध की कीमतों में पिछले एक साल में लगातार बढ़ोतरी हुई थी. अमूल दूध के दामों में ही पिछले दो साल के दौरान करीब 5 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई थी. अमूल ने फरवरी, 2023 में 3 रुपये बढ़ाए थे, जबकि मार्च, 2024 में भी कंपनी ने 2 रुपये प्रति लीटर के दाम बढ़ाए थे. इसके बाद अन्य मिल्क प्रॉडक्ट्स कंपनियों ने भी अपने दामों में बढ़ोतरी की थी. इसका कारण ऑपरेशनल और प्रॉडक्शन कोस्ट में बढ़ोतरी को बताया गया था. अमूल दूध की कंपनी GCMMF ने अभी तक यह नहीं बताया है कि ताजा कटौती किस कारण की गई है.

क्या अन्य कंपनियां भी घटाएंगी दाम?
अमूल दूध को भारतीय बाजार में सबसे लीडिंग प्रॉडक्ट माना जाता है. आमतौर पर अन्य कंपनियां अमूल दूध के दामों को फॉलो करती हैं, क्योंकि उसके दामों से बाजार की प्रतिस्पर्धा प्रभावित होता है. अमूल दूध के दाम घटने पर माना जा रहा है कि अन्य कंपनियां भी अपने दामों में कटौती करेगी, जिससे बजट से पहले ही आम आदमी के किचन बजट में थोड़ी राहत मिल सकती है.

किसानों को प्रति रुपये में से 80 पैसे देती है अमूल
अमूल दूध बनाने वाली GCMMF किसानों का सहकारी संगठन है. अमूल दूध उत्पादों के प्रति लीटर दाम में के हर एक रुपये में से 80 पैसे कंपनी दूध सप्लाई करने वाले किसान को देती है. ऐसे में अमूल के एक रुपया दाम कम करने का मतलब है कि किसानों को मिलने वाले प्रति लीटर मुनाफे में से उन्हें भी अब 80 पैसे कम भुगतान होगा.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Amul Milk Price update amul dairy announced rs one per liture reduction in price on three main products read Business News
Short Title
अमूल डेयरी ने Budget 2025 से पहले घटाए दाम, अब 1 रुपये सस्ता मिलेगा दूध
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Amul Milk
Date updated
Date published
Home Title

अमूल डेयरी ने Budget 2025 से पहले घटाए दाम, अब 1 रुपये सस्ता मिलेगा दूध

Word Count
413
Author Type
Author