डीएनए हिंदी: दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में शुमार रहे जेफ बेजोस की नेटवर्थ से रातोंरात करीब 116 बिलियन डॉलर कम हो गए. Forbes रियल टाइम बिलेनियर्स लिस्ट के अनुसार अब वो दुनिया के 39वें सबसे अमीर अरबपति हैं. वहीं दूसरी ओर उनकी पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट की नेटवर्थ में 34 अरब डॉलर से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है.
स्टॉक स्पिल्ट का दिखा असर
वास्तव में अमेजन के शेयर स्टॉक स्पिल्ट हुए हैं। जिसके तहत एक शेयर के बदले में 19 एक्सट्रा शेयर मिलेंगे। इसका मतलब यह हुआ कि कंपनी के एक शेयर के 20 शेयरों में तब्दील हो जाएंगे। जिसके बाद आज प्री मार्केट में कंपनी के शेयर 122 डॉलर पर दिखाई दिए। उससे पहले शुक्रवार को बाजार बंद होने पर कंपनी के शेयरों की कीमत 2500 डॉलर के लेवल पर थी।
जेफ बेजोस की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट
जैसे ही अमेजन के शेयर 122 डॉलर पर आए तो जेफ बेजोस की नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट आ चुकी है. Forbes के अनुसार उनकी नेटवर्थ में 78.31 फीसदी यानी 115.9 बिलियन डॉलर की कमी देखने को मिली है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 32.1 बिलियन डॉलर रह गई है. इस गिरावट के बाद वह अमीरों की लिस्ट में नीचे खिसकर 39वें पायदान पर आ गए हैं. इससे पहने वो 140 अरब डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ के दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति थे.
मुकेश अंबानी के पास वापस लौटी एशिया की बादशाहत, एलन मस्क दुनिया में सबसे अमीर
पूर्व पत्नी मैकेंजी की नेटवर्थ में भी गिरावट
जेफ बोजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट की नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. वास्तव में मैकेंजी के पास अभी भी अमजेन के कई शेयर हैं. Forbes के अनुसार उनकी नेटवर्थ में 94.14 फीसदी यानी 34.1 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद उनक कुल नेटवर्थ 2.1 अरब डॉलर रह गई है.
टॉप 5 में मुकेश अंबानी
वहीं दूसरी ओर भारत के मुकेश अंबानी दुनिया के 5वें सबसे अमीर शख्स हो गए हैं. उनके पास कुल 102 अरब डॉलर से ज्यादा की नेटवर्थ है. वहीं एलन मस्क टॉप पर बने हुए हैं. उनकी कुल नेटवर्थ 216 अरब डॉलर है. बर्नार्ड अरनॉल्ट 160 अरब डॉलर के साथ तीसरे, बिल गेट्स 128 अरब डॉलर के तीसरे, वॉरेन बफे 128 अरब डॉलर के साथ चौथे पायदान पर हैं. गौतम अडानी 100 अरब डॉलर के साथ 6वें पायदान पर टिके हुए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
78 फीसदी कम हुई जेफ बेजोस की नेटवर्थ, जानिये क्यों