डीएनए हिंदी: देश में बढ़ती महंगाई के बीच आर्थिक स्थिति को लेकर RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने (Shaktikanta Das) प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रेपो रेट (Repo Rate) में बढ़ोतरी के ऐलान का जो बम फोड़ा था, उसका असर अब दिखने लगा है. आशंकाएं थी कि इसके रेपो रेट में बढ़ोतरी से लोन (Loan) लेना महंगा हो सकता है और कुछ वैसा ही अब दिखने भी लगा है. देश के तीन बड़े बैंकों ने अपनी ब्याज दरों (Interest Rate) में रेपो रेट में बढ़ोतरी के अनुसार बढ़ोतरी कर दी है जिसका सीधा असर घर, गाड़ी या शिक्षा से जुड़ा लोन लेने की सोच रहे लोगों पर पड़ने वाला है. 

Repo Rate बढ़ने का दिखा असर

RBI गवर्नर द्वारा जारी नए Repo Rate के बाद अब देश में  रेपो रेट 4.40 फीसदी हो गया है. रिजर्व बैंक के फैसले के बाद अब बैंकों ने भी लोन पर ब्याज बढ़ाने का सिलसिला शुरू कर दिया है. वहीं, कोटक महिंद्रा बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट पर भी ब्याज दर बढ़ा दी हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा और ICICI बैंक ने कर्ज मंहगा कर दिया है. इन दोनों बैंकों ने Repo Rate से जुड़ी ब्याज दरों में इजाफा किया है. इसके बाद बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank OF Baroda) और ICICI बैंक से लिए जाने वाला सभी तरह का कर्ज लेना महंगा हो जाएगा.

वहीं Repo Rate में बढ़ोतरी के चलते ही ICICI बैंक के मुताबिक एक्टरनल बेंचमार्क लेंडिंग रेट 40 बेसिस अंक बढ़ा दिया गया है. इसे बढ़ाकर 8.10 फीसदी कर दिया गया है. वहीं, बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी लोन के लिए रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट यानी BRLLR में इजाफा किया है. यह 0.40 बीपीएस बढ़कर 6.90 फीसदी हो गया है. दोनों बैंकों की बढ़ी हुई ब्याज लागू हो चुकी है.

Xiaomi Super Sale: शुरू हुई शाओमी की सुपर सेल, इन गैजेट्स पर मिल रहा है जबरदस्त डिस्काउंट

कोटक महिंद्रा ने बढ़ाईं ब्याज दरें 

इसके अलावा Repo Rate के चलते ही निजी क्षेत्र के अहम बैंक कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने खुदरा ग्राहकों के लिए डिपॉजिट ब्याज दरों में वृद्धि की घोषणा की है. नई दरें 2 करोड़ रुपये से कम की सभी जमाओं पर लागू है. बैंक ने ब्याज दर में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. एफडी 390 दिनों के लिए कराने पर ब्याज दर में 0.30 फीसदी की बढ़ोतरी की है. अब यह दर बढ़कर 5.50 फीसदी हो गई है. वहीं, 23 माह की एफडी पर ब्याज दर में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. अब एफडी की ब्याज दर 5.60 फीसदी हो गई है. 

Data कलेक्ट करो या जेल जाओ, सरकार ने VPN सर्विस प्रोवाइडर्स को दिए निर्देश

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
After the increase in the repo rate, these three banks increased the interest rates, loan became expensive
Short Title
RBI ने किया था Repo Rate में बढ़ोतरी का ऐलान
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
After the increase in the repo rate, these three banks increased the interest rates, loan became expensive
Date updated
Date published
Home Title

Repo Rate में इजाफे के बाद इन तीन बैंकों ने बढ़ाई ब्याज दरें, Loan लेना हुआ महंगा