डीएनए हिंदी: अडानी ग्रुप की सातवीं कंपनी की शेयर बाज़ार में एंट्री हो गई है. अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Limited) के आईपीओ (IPO) से निवेशकों को बड़ी उम्मीद थी लेकिन लिस्टिंग फीकी रही. बता दें कि इसका इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) 27 जनवरी से लेकर 31 जनवरी तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था.

अडानी विल्मर लिमिटेड की कितने पर हुई लिस्टिंग

अडानी विल्मर की लिस्टिंग BSE पर 3.91% डिस्काउंट पर 221 रुपये पर हुई जबकि अडानी विल्मर (Adani Wilmar Limited) का इश्यू प्राइस 230 रुपये था. हालांकि निचले स्तरों से अडानी विल्मर में खरीदारी देखी गई. अडानी विल्मर का शेयर 18 फीसदी मजबूत होकर 267 पर बंद हुआ.

यह भी पढ़ें:   NBFC भी अब दे सकता है क्रेडिट कार्ड, RBI मंजूरी देने पर कर रहा विचार

कितना हुआ था सब्सक्रिप्शन 

अडानी विल्मर का आईपीओ 17 गुना से ज्यादा सब्सक्राइब हुआ था. अडानी विल्मर गौतम अडाणी (Gautam Ambani) के नेतृत्व वाले अडानी ग्रुप और सिंगापुर के विल्मर समूह के बीच 50:50 की जॉइंट वेंचर कंपनी है. अडानी विल्मर फॉर्च्यून ब्रांड के तहत खाना पकाने के तेल बेचती है. खाने के तेल के अलावा कंपनी चावल, गेहूं का आटा और चीनी जैसे खाद्य उत्पाद भी बेचती है.

अडानी विल्मर का मार्केट कैप 

अडानी विल्मर की लिस्टिंग के साथ ही अडानी ग्रुप का मार्केट कैप 11 लाख 46 हजार करोड़ रुपये हो गया है. मुकेश अंबानी से दौलत के मामले में गौतम अडानी 21 हजार करोड़ रुपये आगे निकल गए हैं. मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की संपत्ति 6 लाख 66 हजार करोड़ रुपये है जबकि अडानी की संपत्ति 6 लाख 87 हजार करोड़ रुपये है.

एक्सपर्ट्स का क्या कहना है?

एक्सपर्ट्स की मानें तो बाजार के सेंटीमेंट्स को देखते हुए अडानी विल्मर की लिस्टिंग फीकी रही. हालांकि बाजार के जानकार मानते हैं कि ये कंपनी निवेशकों को लंबी अवधि में अच्छी कमाई करा सकती है.

एक्सपर्ट्स की मानें तो अडानी विल्मर वैल्यूएशन और फंडामेंटल के लिहाज से मजबूत कंपनी है. लिस्टिंग गेन के लिए पैसा लगाने वाले निवेशक 200 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ शेयर में बने रह सकते हैं. वहीं लंबी अवधि के निवेशक गिरावट के समय इस शेयर में एंट्री कर सकते हैं.

कुल मिलाकर बाजार के जानकार मानते हैं कि ये कंपनी लंबी अवधि में अच्छी कमाई करा सकती है वैसे भी शेयर बाजार में छोटे निवेशकों को हमेशा लंबी अवधि के लिए ही निवेश की सलाह दी जाती है.

यह भी पढ़ें:  Gold Price: सोने और चांदी की कीमत में आया उछाल, जानिए लेटेस्ट रेट

Url Title
Adani Wilmar's stock listed today, closed with 18% growth on the very first day
Short Title
Adani Wilmar का शेयर आज हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 18% की तेजी के साथ हुआ बंद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Adani
Date updated
Date published
Home Title

Adani Wilmar का शेयर आज हुआ लिस्ट, पहले ही दिन 18% की तेजी के साथ हुआ बंद