Aadhaar Card Rules Changed: आधार कार्ड (Aadhaar Card) भारत में किसी भी व्यक्ति की पहचान की पुख्ता ID के तौर पर यूज किया जाता है. इसमें किसी भी व्यक्ति की तमाम निजी जानकारी जैसे जन्म तिथि, अंगुलियों और आंखों के बायोमीट्रिक्स, पता आदि दर्ज होता है, जो पूरी तरह गोपनीय और सुरक्षित होता है. बैंकों में और अधिकतर सरकारी कार्यालयों में किसी भी व्यक्ति की पहचान आधार ऑथेंटिकेशन के जरिये ही की जाती है. अब मोदी सरकार ने इससे जुड़े नियमों में एक बड़ा बदलाव किया है, जिससे अब आपकी जानकारियों को प्राइवेट ऐप्स भी सुरक्षित तरीके से ऑथेंटिकेट कर आपकी पहचान की पुष्टि कर पाएंगी. इससे प्राइवेट ऐप्स से जुड़े बहुत सारे ऐसे काम ज्यादा तेजी से और सिक्योर तरीके से हो जाएंगे, जो अभी तक आधार डाटा की पुष्टि नहीं होने के कारण मुश्किल से होते थे या ऐप्स को इस काम के लिए थर्ड पार्टी सर्विस लेनी पड़ती थी. खासतौर पर इससे ऐसी निजी कंपनियों को आसानी होगी, जो निजी फाइनेंस कंपनियों के तौर पर कर्ज आदि लेने-देने का काम करती हैं.

लॉन्च किया गया है गवर्नेंस पोर्टल
केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने आधार गुड गवर्नेंस पोर्टल (Aadhaar Good Governance Portal) लॉन्च किया है. इस पोर्टल के जरिये निजी ऐप्स और कंपनियों को आधार ऑथेंटिकेशन (Aadhaar Authentication) का एक्सेस दिया गया है. इस पोर्टल का उद्देश्य आधार ऑथेंटिफिकेशन को कागज के बजाय डिजिटल प्रोसेस पर लाना है ताकि नकली आधार कार्ड जैसी समस्याएं खत्म हो सकें. इससे आधार कार्ड डाटा अपडेट है या नहीं. कार्ड से किसी तरह की छेड़छाड़ तो नहीं हुई यानी वह असली है या नकली जैसे फर्जीवाड़े खत्म हो पाएंगे. 

कैसे ऑथेंटिकेट होगा आपका आधार डाटा?
गुड गवर्नेंस पोर्टल पर आपका आधार नंबर डाला जाएगा. इसके डालने पर पूरी प्रोसेस उसी तरह होगी, जिस तरह e-KYC किया जाता है. आपका आधार डाटा ऑथेंटिकेट करने वाली ऐप आपसे रजिस्टर नंबर पर आई OTP मांगेगी. यह ओटीपी डालते ही आपका ऑथेंटिकेट डाटा संबंधित ऐप या कंपनी डाउनलोड करके आपके दी जानकारी से मिलान कर पाएगी. यह तरीका अमूमन आपने बैंक से लोन लेते समय या नया सिमकार्ड लेते समय की होगी, जिसमें आपका अंगूठा स्कैन करके आधार डाटा ऑथेंटिकेट किया जाता है. इससे लोन, हेल्थ केयर, एजुकेशन और सरकारी योजनाओं में होने वाली देरी को भी कम किया जा सकेगा.

प्राइवेट ऐप्स को पहले कराना होगा खुद को रजिस्टर
किसी भी व्यक्ति का आधार डाटा ऑथेंटिकेट करने की परमिशन केवल उस प्राइवेट ऐप या कंपनी को मिलेगी, जो अपना रजिस्ट्रेशन swik.meity.gov.in पोर्टल पर कराएगी. इस रजिस्ट्रेशन में कंपनी या ऐप को यह सरकार को बताना होगा कि उन्हें आधार ऑथेंटिकेट करने की परमिशन किस उद्देश्य से चाहिए. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Aadhaar Card New Rules Updates Aadhaar Card Rules Changed Aadhaar Card data access rules changed now private apps also verified your aadhaar data modi govt change rules know all details Here
Short Title
Aadhaar Card New Rules: निजी ऐप्स भी चेक कर पाएंगी आपका डाटा, जानिए क्या है आधार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PVC Aadhaar Card.
Date updated
Date published
Home Title

निजी ऐप्स भी चेक कर पाएंगी आपका डाटा, जानिए क्या है आधार कार्ड से जुड़ा बड़ा बदलाव

Word Count
458
Author Type
Author