डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार ने सरकारी कर्मचारियों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर दिया है. महंगाई में हुई बढ़ोतरी के चलते मोदी सरकार ने महंगाई भत्ते (DA) में 4 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. केंद्रीय कैबिनेट ने शुक्रवार को इस फैसले को मंजूरी दी है. इसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता और पेंशनर्स की महंगाई राहत (DR) मौजूदा 38% से बढ़कर 42% हो जाएगी. यह बढ़ोतरी 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत की गई है. इसके अलावा उज्जवला योजना के लाभार्थियों को भी मोदी सरकार ने तोहफा दिया है. इस योजना के तहत हर साल 12 घरेलू गैस सिलेंडर पर मिल रही 200 रुपये की सब्सिडी को एक साल के लिए और बढ़ा दिया गया है.
Govt hikes DA by 4 pc to 42 pc for central govt employees: I&B Minister Anurag Thakur
— Press Trust of India (@PTI_News) March 24, 2023
1 जनवरी से लागू होगा बढ़ा हुआ DA
वित्तीय मामलों की कैबिनेट बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इन फैसलों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ता (Dearness Allowance) और पेंशनर्स के लिए महंगाई राहत (Dearness Relief) की एक अतिरिक्त किस्त रिलीज करने का फैसला लिया है. इससे DA और DR मौजूदा 38% से बढ़कर 42% हो जाएगा. खास बात यह है कि यह बढ़ोतरी 1 जनवरी, 2023 से लागू माना जाएगी. इसका एरियर भी कर्मचारियों और पेंशनर्स को दिया जाएगा. इस घोषणा से सरकार पर करीब 1,215 करोड़ रुपये का सालाना अतिरिक्त भार पडे़गा. उन्होंने बताया कि इसका लाभ 47.58 लाख मौजूदा केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों और 69.76 लाख रिटायर्ड पेंशनर्स को मिलेगा.
Cabinet has today approved the release of an additional instalment of Dearness Allowance to Central Government employees and Dearness Relief to Pensioners, due from 1st January 2023. This will benefit 47.58 lakh employees and 69.76 lakh pensioners: Government of India
— ANI (@ANI) March 24, 2023
40 लाख जूट किसानों को भी दिया तोहफा
केंद्र सरकार ने देश के करीब 40 लाख जूट उत्पादक किसानों को भी तोहफा दिया है. सरकार ने इस साल जूट के MSP रेट में पिछले साल के मुकाबले 300 रुपये की बढ़ोतरी की है. पिछले साल किसानों को 4,750 रुपये प्रति कुंतल का MSP रेट मिला था, जिसे इस बार बढ़ाकर 5,050 रुपये प्रति कुंतल कर दिया गया है.
वैश्विक कारणों के कारण गरीब जनता पर बोझ न पड़े इसके लिए 2022 में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को साल में 12 सिलेंडर और एक सिलेंडर पर 200 रुपए की सब्सिडी देने का निर्णय लिया गया था। अंतरराष्ट्रीय दामों में अभी कोई बड़ा बदलाव नहीं आया है तो इस सब्सिडी एक साल तक और… pic.twitter.com/umxlnAvUso
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 24, 2023
उज्जवला योजना को ग्लोबल प्रभाव से बचाने की कवायद
ठाकुर ने कहा कि ग्लोबल कारणों का असर देश की गरीब जनता पर नहीं पड़े. इस कारण साल 2022 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के लाभार्थियों को 12 LPG सिलेंडर के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर की सब्सिडी दी गई थी. यह सब्सिडी अभी एक साल के लिए और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
4% बढ़ा सरकारी कर्मचारियों का DA, कैबिनेट ने दी मंजूरी, जानिए कब से होगा लागू