डीएनए हिंदी: Tata Power Company Limited को लेकर एक ने खबर सामने आ रही है. दरअसल कंपनी ने अपने रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड के ग्रोथ के लिए 4,000 करोड़ रुपये (525 मिलियन अमरीकी डॉलर) जुटाने की योजना की घोषणा की. यह घोषणा गुरुवार को इसकी घोषणा की गई.
टाटा पॉवर के शेयर
टाटा पॉवर कंपनी के शेयर बीएसई सेंसेक्स (BSE) पर बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और 1 साल में इन्होने 185 फीसदी रिटर्न दिया है. बाजार में उतार-चढ़ाव के बीच भी टाटा पॉवर (Tata Power) के शेयर ने सेंसेक्स से 0.15 फीसदी के मामूली रिटर्न के मुकाबले 20 फीसदी का रिटर्न दिया है.
टेक्निकल एनालिस्ट नीलेश जैन इस शेयर को लेकर बुलिश हैं और इसमें खरीदारी की सलाह देते हैं. उन्होंने कहा कि विकास स्टॉक के लिए एक पॉजिटिव ट्रिगर है जो पहले से ही कमजोर बाजार में एक आउटपरफॉर्मर रहा है. उन्होंने इसे लेकर स्थितिगत अवधि के आधार पर 320 रुपये और 340 रुपये का मूल्य लक्ष्य दिया है. शॉर्ट टर्म में उन्होंने इसका लक्ष्य 290 रुपये रखा है. जैन सेंट्रम ब्रोकिंग में असिस्टेंट वाईस प्रेसिडेंट (AVP), इक्विटी रिसर्च टेक्निकल एंड डेरिवेटिव्स हैं. जैन ने कहा कि स्टॉक शॉर्ट टू पोजिशनल टर्म पीरियड के लिए उपयुक्त है जो मौजूदा स्तरों से 25 फीसदी की तेजी का संकेत देता है.
निलेश जैन ने कहा कि निवेशकों को गिरावट के दौरान पर खरीदारी करनी चाहिए. जैन ने कहा कि टाटा पॉवर के शेयर तकनीकी चार्ट पर अच्छी स्थिति में हैं और मौलिक रूप से भी मजबूत हैं. शेयर ने 265 रुपये पर ब्रेकआउट देखा है.
बुधवार को टाटा पॉवर का शेयर बीएसई पर 273.05 रुपये पर बंद हुआ जो मंगलवार के बंद भाव से 0.8 फीसदी नीचे हैं. हालांकि अंबेडकर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण पिछले दो दिनों से शेयर बाजार बंद हैं.
मुबाडाला इन्वेस्टमेंट कंपनी सहित टाटा पावर और ब्लैकरॉक रियल एसेट्स के नेतृत्व वाले कंसोर्टियम ने टाटा पावर की रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड (renewable energy limited) में निवेश करने का समझौता किया है. इस बारे में टाटा पॉवर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड ने बताया.
ब्लैकरॉक रियल एसेट्स और मुबाडाला मिलकर टाटा पावर रिन्यूएबल्स में 10.53 प्रतिशत हिस्सेदारी के लिए इक्विटी/अनिवार्य रूप से परिवर्तनीय उपकरणों के जरिए 4,000 करोड़ रुपये का निवेश करेंगी जिसका मूल इक्विटी मूल्यांकन 34,000 करोड़ रुपये होगा.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार एक जोखिम भरा निवेश है. डीएनए हिंदी इनकी कोई जिम्मेदारी नहीं लेता है. अपने एडवाइजर से सलाह लेने के बाद ही इसमें निवेश करें.)
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
यूजर्स की सुरक्षा में लगा रहे थे घात, Google ने ऐप्स को किया बैन
- Log in to post comments
Tata Power में 4 हजार करोड़ रुपये का हुआ निवेश, आई तेजी