'कौन कहता है कि आसमां में छेद नहीं हो सकता जरा एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों' यह सिर्फ एक लाइन भर नहीं है. दुनिया में आज जितने ही ताकतवर लोग हैं उन सब ने अपनी किस्मत से लड़कर आज यह मुकाम हासिल किया है. यहां हम बता रहे हैं कि दुनिया के अमीरों की लिस्ट में शामिल होने से पहले आनंद महिंद्रा से लेकर रतन टाटा तक क्या काम किया करते थे. आइए जानते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
रतन टाटा को आज प्रमुख उद्योगपतियों में एक माने जाते हैं. 1991 में टाटा ग्रुप का चेयरमैन बनने से पहले, रतन टाटा की पहली नौकरी 1961 में टाटा स्टील के शॉप फ्लोर पर ऑपरेशन्स को मैनेज करने करने की लगी थी.
Image
Caption
धीरजलाल हीराचंद अंबानी एक गरीब परिवार में जन्मे थे लेकिन बाद में रिलायंस नामक भारत की सबसे बड़ी कंपनी की स्थापना की. बता दें कि शुरुआती दौर में धीरजलाल हीराचंद अंबानी ने एक पेट्रोल पंप पर काम करना शुरू कर दिया था बाद में वह यमन में कंपनी में फिलिंग मैनेजर बन गए. उन्हें 2016 में पद्म विभूषण से सम्मानित भी किया गया था. वर्तमान में, रिलायंस इंडस्ट्रीज देश के सबसे बड़े निजी स्वामित्व वाले कॉरपोरेशन में से एक है और इसमें पांच मिलियन से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं.
Image
Caption
अरबपति बनने से पहले, गौतम अडानी ने अपनी किशोरावस्था के दौरान लगभग 3 सालों तक महेंद्र ब्रदर के लिए डायमंड सॉर्टर के रूप में काम किया. फोर्ब्स के मुताबिक अब तक अडानी की कुल संपत्ति 63 अरब डॉलर है.
Image
Caption
भारत का सबसे बड़ा बहुराष्ट्रीय समूह महिंद्रा एंड महिंद्रा के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने 1981 में महिंद्रा यूजीन स्टील कंपनी लिमिटेड में फाइनेंस डायरेक्टर के एग्जीक्यूटिव असिस्टेंट के तौर पर पहली नौकरी की. फोर्ब्स के मुताबिक आज उनकी कुल संपत्ति 1.8 बिलियन डॉलर है.
Image
Caption
अमेरिकी बिजनेस टाइकून और बर्कशायर हैथवे के चेयरमैन और सीईओ वॉरेन बफेट ने 1944 में द वाशिंगटन पोस्ट के लिए एक अखबार डिलीवरी मैन के रूप में काम किया था. वेतन के रूप में उन्हें हर महीने 175 डॉलर मिलते थे. फोर्ब्स के मुताबिक आज वॉरेन बफेट की कुल संपत्ति 101.1 अरब डॉलर है.
Short Title
दुनिया के सबसे अमीरों की लिस्ट में शामिल होने से पहले Ratan Tata से लेकर Warren