क्रिप्टोकरेंसी के बाजार में जितना रिस्क है, उतना ही प्रॉफिट भी है. मौजूदा समय में इस बाजार में सबसे ज्यादा भारत के लोग निवेश कर रहे हैं. आज हम यहां आपको 5 बेस्ट cryptocurrency के बारे में बताएंगे जिसमें निवेश करने से आपको अच्छा प्रॉफिट होगा.
Slide Photos
Image
Caption
Bitcoin (BTC) का मार्केट कैप इस वक्त 72,69,224 करोड़ रुपये हैं. यह क्रिप्टो मार्केट में सबसे बड़ी और सबसे पुरानी क्रिप्टोकरेंसी है. यह 2008 में बनाई गई थी और 2009 में इसका इस्तेमाल होना शुरू हुआ था.
Image
Caption
Ethereum का मार्केट कैप इस वक्त 36,71,084 करोड़ रुपये हैं. मार्केट शेयर के हिसाब से यह क्रिप्टोकरेंसी इस वक्त दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है. इसे प्रोग्रामर Vitalik Buterin ने 2013 में बनाया था.
Image
Caption
Binance Coin (BNB) का मार्केट कैप इस वक्त 6,86,502 करोड़ रुपये है. मार्केट शेयर के हिसाब से यह दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा कॉइन है. इसे साल 2017 में पॉपुलर क्रिप्टो एक्सचेंज Binance ने शुरू किया था.
Image
Caption
Tether (USDT) का मार्केट कैप इस वक्त 5,83,941 करोड़ रुपये हैं. यह क्रिप्टोकरेंसी Ethereum ब्लॉकचेन पर होस्टेड है, लेकिन इस टोकन को Tether Limited इशू करता है. इस क्रिप्टोकरेंसी को stablecoin कहते हैं.
Image
Caption
Solana (SOL) का मार्केट कैप इस वक्त 4,40,012 करोड़ रुपये हैं. क्रिप्टो मार्केट के हिसाब से यह दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है. यह क्रिप्टो एक ओपन-सोर्स है जिसे Solana Foundation ने बनाया है.