डीएनए हिंदीः आज के दौर की सबसे बड़ी जरूरत निवेश माना जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि प्रत्येक व्यक्ति अपने भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए निवेश कर रहा है. बैंकों को इस मुद्दे पर सर्वाधिक सुरक्षित माना जाता है. इसके विपरीत आज की ताजा स्थिति में बैंकों ने अपने बचत खाते की ब्याज दरें गिरा दी हैं. ऐसे में लोगों का रुझान Small Finance Banks की तरफ बढ़ रहा है. इसकी वजह ये है कि इन बैंकों में कॉमर्शियल बैंकों की अपेक्षा अधिक ब्याज मिलता है.
Slide Photos
Image
Caption
Small Finance Banks को लेकर ध्यान देने वाली बात ये है कि इसे केन्द्रीय बैंक आरबीआई द्वारा मान्यता दी गई है. इसके नियमों की बात करें तो स्माल फाइनेंस बैंकों के पास न्यूनतम पूंजी 100 करोड़ होनी चाहिए. इन्हें आरबीआई के सभी नियमों का पालन करना होता है. इन पर भी बैंकिंग रेगुलेरिटी के सभी नियम लागू होते हैं. कमर्शियल बैंकों से ज्यादा ब्याज देने वाले स्मॉल फाइनेंस बैंक की लिस्ट कुछ इस प्रकार है.
Image
Caption
जानकारी के मुताबिक Small Finance Bank में 1 लाख रुपये से कम रखने पर 4.5 प्रतिशत और एक लाख से ज्यादा और 5 लाख तक 6.00%, 5 लाख से अधिक लेकिन 1 करोड़ तक रखने पर 7.00% सालाना ब्याज मिल रहा है. वहीं 1 करोड़ से ज्यादा और 2 करोड़ तक 6 प्रतिशत सालाना ब्याज मिल रहा है.
Image
Caption
इस लिस्ट में दूसरा बैंक AU Small Finance Bank है. इसमें 1 लाख रुपये से कम पर 3.5%, 1 लाख से 10 लाख तक 5 प्रतिशत, 10 लाख से 25 लाख तक 6 प्रतिशत ब्याज, 25 लाख से 1 करोड़ तक 7 प्रतिशत और 1 करोड़ से ज्यादा रुपये रखने पर 6 प्रतिशत सालाना की दर से ब्याज दिया जा रहा है.
Image
Caption
बंपर ब्याज देने वालों में तीसरा स्मॉल बैंक Ujjivan Small Finance Bank है. इसमें 1 लाख रुपये तक रखने पर आपको 4 प्रतिशत ब्जाय मिलता है. 1 लाख से 25 लाख रुपये तक रखने पर 7 प्रतिशत, 25 लाख से ज्यादा और 10 करोड़ तक 6 प्रतिशत और 10 करोड़ रुपये से ज्यादा रखने पर 6.75% ब्याज मिल सकता है.
Image
Caption
Equitas Small Finance Bank के सेविंग अकाउंट में यदि आपका खाता है तो आप यदि 1 लाख रुपये रखते हैं तो 3.50% ब्याज मिलेगा. 1 लाख से 5 लाख तक 6 प्रतिशत सालाना, 5 लाख से 50 लाख तक 7 प्रतिशत और 50 लाख से ज्यादा पैसा रखने पर 5.50% ब्याज मिल सकता है. ये दरें 15 नवंबर को लागू हो रही है.
Image
Caption
सस्ता ब्याज देने वाले Small Finance Banks में आखिरी चर्चित नाम Jana Small Finance Bank इसकी ब्याजा दरों की बात करें तो 1 लाख रुपये तक 3 प्रतिशत, 1-10 लाख तक 6%, 10 लाख से 50 करोड़ 6.50% और 50 करोड़ से ज्यादा पर 6.50% ब्याज दर पर लोगों को फायदा पहुंचाया जा रहा है.