देश में पिछले तीन चार महीनों से लगातार बदलाव हो रहे हैं. ऐसे में मई की शुरुआत में जहां एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में एक बड़ा इजाफा हुआ था तो वहीं जून (1 June) में भी कुछ बड़े नियम बदलने वाले हैं जिसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ने वाला है. ऐसे में आपको इन नए नियमों के बार में पता होना ही चाहिए.
Slide Photos
Image
Caption
पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत देश के कई राज्यों में फ्री मिलने वाले गेहूं का कोटा घटा दकिया गया है. यूपी, बिहार और केरल में 1 जून से अब 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल की जगह 5 किलो चावल ही मिलेगा. यह फैसला गेहूं की कम खरीद होने के चलते लिया गया है. कुछ राज्यों को पहले की ही तरह गेहूं मिलता रहेगा और यहां राशन वितरण पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
Image
Caption
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) की तरफ से होम लोन के लिए एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट (EBLR) बढ़कर 7.05 फीसदी हो गई है. रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट (RLLR) भी 0.40 प्रतिशत बढ़कर 6.65 प्रतिशत हो गया है. एसबीआई की ऑफिशिय वेबसाइट के अनुसार बढ़ी हुई ब्याज दरें 1 जून से लागू हो जाएंगी.
Image
Caption
1 जून से गोल्ड हॉलमार्किंग का दूसरा चरण लागू हो रहा है. इस बदलाव के साथ ही पुराने 256 जिलों और 32 अन्य जिलों में हॉलमार्किंग सेंटर्स शुरू हो जाएगी. इसके बाद नए-पुराने 288 जिलों में हॉलमार्किंग जरूरी हो जाएगी और ज्वैलर्स को हॉलमार्किंग ज्वैलरी ही बेचनी होगी. इन जिलों में 1 जून से हॉलमार्किंग स्टैंडर्ड के मुताबिक 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के गहनों की बिक्री हो सकेगी.
Image
Caption
सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के नोटिफिकेशन के मुताबिक 1 जून से कार और बाइक का इंश्योरेंस महंगा हो जाएगा. केंद्र सरकार की तरफ से थर्ड पार्टी मोटर व्हीकल इंश्योरेंस के प्रीमियम में बढ़ोतरी की गई है. सरकार के इस फैसले के बाद आपको कार की इंजन क्षमता के हिसाब से प्रीमियम देना होगा. उदाहरण के लिए अब 1000 cc इंजन क्षमता वाली कारों का इंश्योरेंस प्रीमियम 2,094 रुपये होगा. दोपहिया वाहनों के इंश्योरेंस प्रीमियम में भी 1 जून से इजाफा हो जाएगा.
Image
Caption
हाल ही में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर आम आदमी को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत दी थी लेकिन संभावनाएं हैं कि जल्द ही संभावनाएं है कि यूरोपियन यूनियन को रूसी तेल पर प्रतिबंध लगा सकता है. इसके चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ेंगी और ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है.
Image
Caption
हाल ही में केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में कटौती कर आम आदमी को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों से राहत दी थी लेकिन संभावनाएं हैं कि जल्द ही संभावनाएं है कि यूरोपियन यूनियन को रूसी तेल पर प्रतिबंध लगा सकता है. इसके चलते अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें बढ़ेंगी और ऐसे में एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है.
Image
Caption
एक्सिस बैंक ने ग्रामीण और शहरी इलाकों के लिए एवरेज मंथली बैलेंस की लिमिट 15 हजार से बढ़ाकर 25 हजार रुपये कर दी है. बैंक की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में सेविंग्स / सैलरी अकाउंट के टैरिफ स्ट्रक्चर में 1 जून, 2022 से बदलाव किया जा रहा है. ऑटो डेबिट सक्सेस नहीं होने पर लगने वाली पेनाल्टी भी बढ़ा दी गई है. एक्सिस बैंक के ग्राहक यदि अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस मेंटेन नहीं कर पाते तो पहले से ज्यादा सर्विस चार्ज देना होगा.