डीएनए हिंदी: साल 2022 दुनिया के अरबपतियों (World Billionaires) के लिए कुछ खास नहीं रहा. खासकर फेसफुक फाउंडर मार्क जुकरबर्ग (Facebook Founder Mark Zuckerberg), अमेजन के मालिक जेफ बेजोस (Jeff Bezos), गूगल फाउंडर्स सर्जी ब्रिन और लैरी पेज (Google Founders Sergey Brin and Larry Page) जैसे नाम काफी प्रमुखता से लिए जा सकते हैं. दुनिया के 500 अरबपतियों की लिस्ट (World billionaires List) देखें तो 7 अरबपति ऐसे हैं जिनकी नेटवर्थ (World billionaires Net Worth) में साल 2022 में 20 अरब डॉलर से ज्यादा गिरावट आई है जिनमें से चार अरबपति ऐसे हैं, जो दुनिया के टॉप 10 अरबपतियों में शामिल है. वहीं दुनिया के दो अरबपति ऐसे भी हैं जिनकी नेटवर्थ आधी भी नहीं रह गई है. आइए आपको भी बताते हैं कि इन अरबपतियों के बारे में...
Slide Photos
Image
Caption
फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग को साल 2022 में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. गुरुवार तक मार्क जुकरबर्ग साल 2022 में 60.6 अरब डॉलर गंवा चुके हैं. मौजूदा समय में उनकी कुल नेटवर्थ 64.9 अरब डॉलर रह गई है. इस साल उनकी नेटवर्थ करीब आधी रह गई है.
Image
Caption
अगला नंबर कनाडा के अरबपति शैंगपेंग झाउ का है. जिनकी नेटवर्थ में 55 अरब डॉल से ज्यादा की गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों को देखें तो गुरुवार को उनकी नेटवर्थ में 55.4 अरब डॉलर नेटवर्थ कम हो चुकी है. जबकि मौजूदा समय में उनकी नेटवर्थ 40.4 अरब डॉलर रह गई है. साल 2022 में उनकी नेटवर्थ में आधे से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है. दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज बायनेंस के मालिक झाउ को क्रिप्टो मार्केट में गिरावट आने से नेटवर्थ में गिरावट आई है.
Image
Caption
फ्रेंच बिजनेसमैन बर्नार्ड अरनॉल्ट दुनिया के तीसरे अरबपति हैं. जिनकी नेटवर्थ में 29.1 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. जिसके बाद उनकी कुल नेटवर्थ 149 बिलियन डॉलर रह गई है. वास्तव में उनकी कंपनी एलएमवीएच के शेयरों में गिरावट आने से नेटवर्थ कम हुई है.
Image
Caption
दुनिया के दूसरे सबसे अमीर अरबपति की नेटवर्थ में इस साल 26 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. अब उनकी नेटवर्थ 166 अरब डॉलर रह गई है. अमेजन के शेयरों में गिरावट आने से उनकी नेटवर्थ में गिरावट आई है.
Image
Caption
गूगल के को-फाउंडर लैरी पेज की नेटवर्थ में 20.3 अरब डॉलर की गिरावट आई है. दुनिया के छठे सबसे अमीर लैरी पेज के पास मौजूदा समय में 108 अरब डॉलर की नेटवर्थ है. वैसे गूगल के शेयरों में लगातार गिरावट आने से पेज की नेटवर्थ में कमी आई है.
Image
Caption
गूगल के को-फाउंडर सर्जी ब्रिन दुनिया के 8वें सबसे अमीर कारोबारी है. उसके बाद भी उनकी नेटवर्थ में 20.1 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. मौजूदा समय में उनके पास कुल 103 अरब डॉलर की नेटवर्थ है.
Image
Caption
जेफ बेजोस की पूर्व पत्नी मैकेंजी स्कॉट की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आंकड़ों की मानें तो दुनिया की 34वीं सबसे अमीर अरबपति मैकेंजी की कुल नेटवर्थ 36 अरब डॉलर है. जबकि इस साल उनकी नेटवर्थ में 20.3 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है.
Short Title
इन सात अरबपतियों ने इस साल गंवा दिए 20 अरब डॉलर से ज्यादा