डी मार्ट ने हाल ही में क्वार्टर 4 का रिजल्ट जारी किया है. कंपनी ने टैक्स के बाद पिछले साल के Q4 के मुकाबले 2 प्रतिशत की ग्रोथ दिखाई है. वहीं, 17 प्रतिशत का प्रॉफिट दर्ज किया है.
Image
Caption
डी मार्ट की शुरुआत करने वाले राधाकिशन दमानी को भारत का रीटेल किंग कहा जाता है. एक लाख करोड़ से ज्यादा की संपत्ति के मालिक दमानी ने केवल 12 तक की पढ़ाई की है. एक समय पर दमानी शेयर मार्केट के धुरंधर माने जाते थे. राकेश झुनझुनवाला दमानी को अपना गुरु तक मानते थे.
Image
Caption
दमानी ने साल 2002 मुंबई में पहला डीमार्ट स्टोर खोला. इस स्टोर में उन्हें घरेलू जरूरत के सामान के साथ-साथ कपड़े भी रखे. लोगों को एक ही जगह पर सबकुछ मिल जाने का ये कॉन्सेप्ट आम लोगों को खूब पसंद आया.
Image
Caption
फॉर्मूला हिट हुआ तो दमानी ने अपना नेटवर्क बढ़ाया. आज के समय में देश के 11 राज्यों में डीमार्ट के 300 से भी ज्यादा स्टोर्स हैं. अगर आप पास ऐसी कोई प्रॉपर्टी है जिसे आप किराए पर देना या बेचना चाहते हैं तो आप डीमार्ट की वेबसाइट पर जाकर अपनी डिटेल्स दे सकते हैं. यहां बता दें कि डीमार्ट फ्रेंचाइज़ मॉडल पर काम नहीं करता है. ये भी एक फैक्ट है कि जहां पर भी डीमार्ट का स्टोर खुलता है, वहां ज़मीन की कीमतें बढ़ने लगती हैं.
Image
Caption
DMart की सबसे बड़ी USP वहां मिलने वाला सस्ता सामान और अनमैचेबल ऑफर्स हैं. लेकिन डीमार्ट इतना सस्ता सामान बेचना कैसे अफॉर्ड कर पाता है? इसका एक कारण तो ये है कि डीमार्ट सीधे मैनुफैक्चरर्स से सामान पर्चेस करता है. इससे कंपनी को कम से कम रेट में सामान मिल जाता है. मैनुफैक्चरर्स की तरफ से कमीशन भी डीमार्ट को मिलता है.इन सबके चलते डीमार्ट बेस्ट प्राइज़ ऑफर कर पाता है.
Image
Short Title
जहां खुलती है इस 12वीं पास की दुकान वहां बढ़ जाती है ज़मीन की कीमत