इस बिल्डिंग को महल इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इसमें सुविधाएं और कम्फर्ट कूट-कूट कर भरा हुआ है. शेयर बाजार के धनकुबेर झुनझुनवाला के घर की तुलना अब अंबानी फैमिली के एंटीलिया से हो रही है.
Slide Photos
Image
Caption
14 मंजिला इस इमारत को राकेश और उनकी पत्नी ने दो बार में खरीदा था. एक रिपोर्ट के मुताबिक राकेश झुनझुन साल 2013 में सात फ्लोर खरीदे थे. इसके बाद साल 2019 में बाकी बचे सात फ्लोर भी अपने नाम कर लिए. मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के मुताबिक 70 हजार स्क्वेयर फीट जगह है.
Image
Caption
राकेश और उनकी पत्नी का बेडरूम 12वीं मंजिल पर है. इस सेट में एक ड्रेसिंह रूम, लिविंग एरिया, सेपरेट बाथरूम, बालकनी, पेंट्री और सैलून है. इसके अलावा स्टाफ के लिए अलग वॉशरूम है. (Photos not real)
Image
Caption
पहली, दूसरी और तीसरी मंजिल पर स्टोरेज और बेडरूम का कॉम्बिनेशन रखा है. चौथी मंजिल पर गेस्ट के लिए इंतजाम हैं और 11वीं मंजिल पर बच्चों के बेड रूम हैं. (Photos not real)
Image
Caption
इस बिल्डिंग की 10वीं मंजिल पर फैमिली टाइम बिताने के लिए स्पेस है. यहां डबल उंचाई वाली बालकनी, पूजा रूम, किचन और लिविंग रूम है. टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक इस बिल्डिंग में ग्राउंड फ्लोर पर फुटबॉल कोर्ट है. (Photos not real)
Image
Caption
14वीं मंजिल पर एक शानदार स्विमिंग पूल, पिज्जा काउंटर, वेजी गार्डन, आउट डोर टेरेस, रीहीटिंग किचन है. 8वीं मंजिल पर मसाज रूम, सौना और बाथरूम हैं. (Photos not real)