देश में कोविड-19 के केस कम होने और कोविड प्रतिबंध हटने के बाद अब हालात सामान्य हो रहे हैं. ऐसे में अब रेलयात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है. इसी को देखते हुए रेलवे (Indian Railway) भी अब रेलों का परिचालन पूरी क्षमता से करने का प्रयास कर रहा है ताकि ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ को कम किया जा सकता है. यात्रियों की भीड़ को देखते हुए ही अब रेलवे अपनी प्रीमियम ट्रेन के संचालन एक रूट पर सप्ताह में 6 दिन करने वाला है.
Slide Photos
Image
Caption
रेलवे के फैसले के अनुसार यह रूट मुंबई-अहमदाबाद रूट है. इस रूट पर अब सबसे प्रीमियम ट्रेन तेजस एक्सप्रेस का संचालन सप्ताह के 6 दिन होगा. अभी तक आईआरसीटीसी (IRCTC) अहमदाबाद-मुंबई के बीच चलने वाली तेजस एक्सप्रेस (82902/89901) हफ्ते में पांच दिन ही चलती थी. लेकिन अब यात्रियों की भीड़ को देखते हुए इस प्रीमियम गाड़ी को एक दिन ज्यादा चलाने का फैसला किया गया है.
Image
Caption
गौरतलब है कि इस ट्रेन का संचालन IRCTC ने 19 जनवरी 2020 से शुरू किया था. लेकिन बाद में कोरोना के कारण इसे बंद कर दिया गया था. यह इस रूट की सबसे प्रीमियम ट्रेनों में से एक है जिसमें यात्रियों को खाने पीने से लेकर आराम की सभी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
Image
Caption
आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे के नए टाइम टेबल के अनुसार 12 अप्रैल, 2022 से अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस अब मंगलवार को भी चलेगी. अब यह सप्ताह में छह दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) तेजस एक्सप्रेस को संचालित करता है. अपनी खास सुविधाओं की वजह से तेजस एक्सप्रेस यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है.
Image
Caption
आपको बता दें कि पश्चिम रेलवे के नए टाइम टेबल के अनुसार 12 अप्रैल, 2022 से अहमदाबाद-मुंबई तेजस एक्सप्रेस अब मंगलवार को भी चलेगी. अब यह सप्ताह में छह दिन यात्रियों के लिए उपलब्ध रहेगी. इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) तेजस एक्सप्रेस को संचालित करता है. अपनी खास सुविधाओं की वजह से तेजस एक्सप्रेस यात्रियों के बीच काफी लोकप्रिय हुई है.
Image
Caption
गौरतलब है कि तेजस ट्रेन रेलवे की प्रीमियम ट्रेनों में शामिल है. इसमें फ्लाइट जैसी सुविधाएं यात्रियों को दी जाती है. इस ट्रेन में पैसेंजर्स के बैठने के लिए आरामदायक सीटें तो है ही साथ ही इसमें दिए जाने वाले खाने का स्वाद और क्वालिटी दोनों ही बहुत अच्छी है. इसमें यात्रियों की सुरक्षा के भी प्रबंध किए गए हैं और सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.