India Billionaires List: भारतीय शेयर बाजार में लगातार गिरावट के बाद मार्च के मध्य से दोबारा बहार लौटनी शुरू हुई है. इसके चलते भारतीय अरबपतियों की संपत्ति का मीटर भी दोबारा ऊपर की तरफ ऐसी ही तेजी से दौड़ने लगा है, जितनी तेजी से दिल्ली के ऑटोरिक्शा चालकों का मीटर दौड़ता है. कई उद्योगपतियों की संपत्ति में भारी इजाफा हुआ है, जिससे भारतीय अरबपति क्लब (Indian Billionaires Club) की संपत्ति कई गुना बढ़ गई है. आइए आपको बताते हैं कि शेयर बाजार में लौटी रौनक ने किस-किस अरबपति के घर में कितना बड़ा चिराग जलाया है.
Slide Photos
Image
Caption
शेयर बाजार में दोबारा लौटी उछाल का सबसे बड़ा लाभ रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) को हुआ है. ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के मुताबिक, शेयर बाजार में गिरावट के कारण 4 मार्च को 81 अरब डॉलर के न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई मुकेश अंबानी की संपत्ति अब फिर से 100 अरब डॉलर के पार पहुंच गई है. हालांकि वे अब भी 8 जुलाई, 2024 को 120.8 अरब डॉलर की अपनी संपत्ति से नीचे हैं. इसके बावजूद मुकेश फिर से दुनिया के टॉप-16 अमीर लोगों की सूची में शामिल हो गए हैं.
Image
Caption
मार्च में शेयर मार्केट में आई बहार का लाभ भारत के दूसरे सबसे अमीर आदमी गौतम अडानी (Gautam Adani) को भी हुआ है. गौतम अडानी की संपत्ति मार्च महीने में करीब 14.5 अरब डॉलर बढ़कर अब 77.5 अरब डॉलर हो गई है. हालांकि वे अब भी अपनी 3 जून, 2024 को दर्ज की गई संपत्ति से करीब 57% पीछे चल रहे हैं.
Image
Caption
भारती एयरटेल (Bharti Airtel) के मालिक सुनील मित्तल (Sunil Mittal) की संपत्ति मार्च महीने में जमकर बढ़ी है. उनकी संपत्ति में करीब 5 गुना का इजाफा हुआ है, जिससे वे अपनी ऑलटाइम हाई नेटवर्थ से महज 1% दूर रह गए हैं. सुनील की संपत्ति मार्च महीने में 4.9 अरब डॉलर थी, जो अब 27.4 अरब डॉलर पर पहुंच गई है. इसी तरह सन फॉर्मास्युटिकल के प्रमोटर दिलीप सांघवी (Dilip Shanghvi) की संपत्ति भी 4.9 अरब डॉलर से बढ़कर अपनी ऑलटाइम हाई नेटवर्थ से करीब 10% नीचे 28.8 अरब डॉलर पर पहुंच गई है.
Image
Caption
मार्च महीने में D-Mart के प्रमोटर राधाकिशन दमानी (Radhakishan Damani), जिंदल स्टील की सावित्री जिंदल (Savitri Jindal) और HCL टेक के फाउंडर शिव नादर (Shiv Nadar) की नेटवर्थ में भारी उछाल आया है. दमानी की संपत्ति 4.8 अरब डॉलर से 31.7 अरब डॉलर हो गई है, लेकिन वे अब भी अपने ऑलटाइम हाई से 27% पीछे चल रहे हैं. भारत की सबस अमीर महिला सावित्री जिंदल भी 4.6 अरब डॉलर से 36.4 अरब डॉलर पर पहुंचने के बावजूद अपनी ऑलटाइम हाई नेटवर्थ से 16% पीछे हैं. शिव नादर की संपत्ति भी 4.5 अरब डॉलर से बढ़कर 22.8 अरब डॉलर हो गई है, लेकिन वे भी अपने ऑलटाइम हाई नेटवर्थ से 18% पीछे हैं.
Image
Caption
शेयर बाजार की इस रैली में कुछ नाम ऐसे भी रहे हैं, जिन्होंने इतनी लंबी छलांग लगाई है कि उनकी नेटवर्थ का ऑलटाइम हाई भी पीछे रह गया है. इनमें आर्सेलर मित्तल (Arcelor Mittal) के चेयरमैन लक्ष्मी मित्तल (Lakshmi Mittal) और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर उदय कोटक (Uday Kotak) का नाम शामिल है. मित्तल की संपत्ति अब 22.8 अरब डॉलर है, जबकि कोटक की संपत्ति 16.6 अरब डॉलर हो गई है.
Image
Caption
शेयर मार्केट में तेजी आने से जहां कई भारतीय अरबपतियों की संपत्ति में रिकॉर्ड तेजी आई है, वहीं कई अरबपति ऐसे भी हैं, जो अब भी अपने ऑलटाइम हाई नेटवर्थ से बहुत पीछे रह गए हैं. कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) बनाने वाली सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के चेयरमैन साइरस पूनावाला (Cyrus Poonawala) की संपत्ति अब भी उनके ऑलटाइम हाई से 27% नीचे है, जबकि DLF के चेयरमैन केपी सिंह की संपत्ति भी करीब 45% कम चल रही है. जाइडस लाइफसाइंसेज के पंकज पटेल की संपत्ति भी ऑलटाइम हाई से 45% नीचे है, जबकि मैक्रोटेक डेवलपर्स के मंगल प्रभात लोढा और ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज के नुस्ली वाडिया की संपत्ति भी करीब 22% कम है.
Short Title
India Billionaires List: शेयर बाजार में Mukesh Ambani से Gautam Adani तक सबके वा
indian billionaires net worth on rise in march mukesh ambani gautam adani sunil mittal savitri jindal Lakshmi Mittal shiv nadar uday kotak know indian billionaires list here