इन दिनों बढ़ती गर्मी रिकॉर्ड बना रही है. पारा 44 डिग्री के पार जा रहा है. ऐसे में अपने साथ-साथ कुछ और चीजों का भी ध्यान रखना जरूरी हो जाता है. ऐसी ही एक अहम चीज है कार. यदि आपके पास कार है और आप नियमित रूप से आने-जाने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं तो कार को भी अत्यधिक गर्मी से बचाना जरूरी है. गर्मी के दिनों में कार के रख-रखाव को लेकर सावधानी बरतना जरूरी है ताकि किसी भी परेशानी और दुर्घटना से बचा जा सके.
Slide Photos
Image
Caption
वैसे तो पार्किंग एक बड़ी समस्या रहती है और मनचाही पार्किंग मिलना भी मुश्किल होता है. फिर भी गर्मी के दिनों में कोशिश करें कि आप अपनी कार हमेशा छांव वाली जगह ही पार्क करें. सूरज की किरणों के साथ अल्ट्रावायलेट किरणें भी आती हैं. इनसे कार गर्म तो हो ही जाती है अन्य उपकरणों पर भी बुरा असर होता है.
Image
Caption
यदि छांव में पार्किंग की जगह नहीं मिलती है तो कार में सनशेड का इस्तेमाल करें. कार में शीशे के माध्यम से गर्मी जाती है. जब कार धूप में खड़ी हो तब कार के शीशों पर सनशेड लगा दें. इससे कार अंदर से गर्म होने से काफी हद तक बच जाती है.
Image
Caption
कार के शीशों पर सन प्रोटेक्शन फिल्म भी लगाई जा सकती है. इससे भी धूप और उससे आने वाली यूवी किरणों से बचा जा सकता है.हालांकि इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट के नियमों का पालन करना जरूरी है. ऐसी सन प्रोटेक्शन फिल्म लगाएं जिससे अंदर की चीजें कम से कम 70 फीसदी दिखाई दें
Image
Caption
जब भी कार को स्टार्ट करें तो तुरंत ही एसी फुल स्पीड में ना चलाएं. कार स्टार्ट करते वक्त एसी को स्लो चलाएं. जब कार स्पीड पकड़ ले तब एसी की स्पीड भी बढ़ा दें. इससे कार बहुत जल्दी ठंडी हो जाएगी.गर्मी के दिनों में कार के एसी की सर्विस नियमित रूप से करवाते रहें.
Image
Caption
गर्मी में तापमान बढ़ने से टायरों का प्रेशर भी बढ़ जाता है. इस पर ध्यान ना दिया जाए तो कार का टायर भी फट जाता है. इससे बचने के लिए हर हफ्ते टायरों का प्रेशर एक बार जरूर चेक करें.