Delivery Box Scam: ऑनलाइन खरीदारी अब सामान्य बात हो गई है. डिलिवरी प्लैटफॉर्म्स अब गांव-गांव में सामान डिलिवर करने लगे हैं. घर बैठे जरूरत का सामान मिल जाना बेहद सुविधाजनक है. लेकिन इस सुविधा के इस्तेमाल में सावधान न बरती तो ये परेशानी का कारण भी बन सकता है. इन दिनों ऑनलाइन अपराधी आम लोगों की एक छोटी सी लापरवाही का फायदा उठाकर उन्हें चपत लगा रहे हैं. हाल के दिनों में डिलिवरी बॉक्स स्कैम सामने आया है. इसमें ऑनलाइन अपराधी उन डिलिवरी बॉक्स से यूजर्स की पर्सनल जानकारी निकालते हैं और उन्हें ठगते हैं. (फोटो- पिक्साबे)
Image
Caption
आमतौर पर डिलिवरी बॉक्स या फिर पार्सल की थैली में आपके घर का पूरा पता होता है. कुछ केसेस में पार्सल में आपका मोबाइल नंबर और ईमेल भी होता है. इन तीनों ही जानकारियों का इस्तेमाल करके आपको नुकसान पहुंचाया जा सकता है. इसके साथ ही कई सेलर बक्से में आपका बिल भी चस्पा करके दे देते हैं. इस बिल में ये जानकारी होती है कि आपने क्या मंगाया. (फोटो- पिक्साबे)
Image
Caption
फर्ज़ कीजिए कि आपना ऑनलाइन ऑर्डर किया, सामान आया. आपने सामान रखा और बॉक्स फेंक दिया. अब इस बॉक्स में आपका नंबर और ईमेल है. स्कैमर्स आपको फोन करेंगे, जो सामान आपने खरीदा हो उसके लिए फीडबैक मांगेंगे. आपको फीडबैक देने पर भारी डिस्काउंट का ऑफर देंगे. इसके लिए वो आपको उस वेबसाइट से मिलता-जुलता लिंक भेजेंगे जहां से आपने सामान मंगाया था. इस लिंक में मैलवेयर इन्क्रिप्ट किया होता है, जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे, आपका फोन और उसमें मौजूद सारे ऐप्स और अकाउंट्स कॉम्प्रोमाइज़ हो जाएंगे. स्कैमर्स आपके अकाउंट से पैसे निकाल सकते हैं या फिर आपकी प्राइवेट तस्वीरों को मॉर्फ करके इस्तेमाल करने के नाम पर आपको ब्लैकमेल करके आपसे पैसे निकलवा सकते हैं. (फोटो- पिक्साबे)
Image
Caption
ज्यादातर डिलिवरी बॉक्स में केवल पता होता है. इसकी मदद से तो अपराधी आपके घर तक पहुंच सकते हैं. वो फीडबैक के बहाने या आपसे कोई फॉर्म भरवाने या फिर इंस्टॉलेशन या ऑफर के बहाने अपने किसी एजेंट को आप तक भेज सकते हैं और आपसे डिटेल्स निकलवा सकते हैं. आपके घर में आपके परिजन रहते हैं, जो आपको ज्यादा वल्नरेबल बना सकता है. (फोटो- पिक्साबे)
Image
Caption
डिलिवरी बॉक्स स्कैम से बचने के लिए आप जब भी अपने किसी पार्सल का बॉक्स फेंकें तो पहले बॉक्स से अपने नाम, पते और ऑर्डर डिटेल की पर्ची हटा लें. अगर चिपका हुआ है तो चाकू या कैंची की मदद से अपनी पर्सनल जानकारियों को पूरी तरह कुरेद दें. उसके बाद ही डब्बा या पार्सल की थैली डिस्कार्ड करें. एक छोटी सी सावधानी आपको बड़ी परेशानी से बचा सकती है. (फोटो- पिक्साबे)
Short Title
पार्सल का बक्सा फेंकने से पहले ये काम कर लें, नहीं तो खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट