सोने में निवेश भले ही पारंपरिक तरीका हो लेकिन भारतीयों के बीच आज भी लोकप्रिय है. Gold Investment के लेकर लोगों की उत्सुकता बरकरार है. इसके पीछे कई वजहें हैं, जिनमें मानसिकता से लेकर सुरक्षित निवेश जैसी बातें शामिल हैं. इन 5 बड़ी वजहों से भारतीय आज भी अपने निवेश का एक हिस्सा सोने में क्यों लगाते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
इस पीली धातु में निवेश करना आज भी सुविधाजनक विकल्प है. शेयर मार्केट, इक्विटी तो छोड़ें छोटे शहरों, ग्रामीणों और महिलाएं जो तकनीक के साथ सहज नहीं हैं, उनके लिए यह आसान विकल्प है. सोने का सिक्का किसी भी दुकान, पोस्टऑफिस, बैंक से जाकर महिलाएं आसानी से खरीद सकते हैं. गहनों के साथ भी यही बात लागू होती है.
Image
Caption
ज्यादातर भारतीय अपनी गाढ़ी कमाई किसी भरोसेमंद निवेश में ही लगाना चाहते हैं. आम मान्यता है कि लाभ भले कम हो, पर नुकसान न हो. सोने में निवेश ऐसे लोगों के लिए सबसे सहज विकल्प है. सोने की कीमतें वक्त के साथ बढ़ी हैं. लोगों को लगता है कि यह ऐसा विकल्प है जिसमें नुकसान की गुंजाइश न के बराबर है.
Image
Caption
सोने में निवेश के लिए भारतीयों की उत्सुकता के पीछे खास वजह है. आम भारतीय का मानना है कि पैसा ऐसी जगह लगाया जाना चाहिए कि जरूरत के वक्त तुरंत मिल जाए. ऐसे में सोना ऐसा निवेश है जिसे बेचने में कोई खास मुश्किल नहीं आती. यही वजह है कि लोगों की ललक इसके लिए कभी कम नहीं हुई.
Image
Caption
बढ़िया निवेश उसे ही माना जाता है जिसमें रिस्क, स्थिरता, रिटर्न और विविधता सब संतुलन में हो. सोने में निवेश करने वाले बड़े पैमाने पर टेक सेवी और युवा वर्ग भी है. इसकी वजह है कि यह पोर्टफोलियो को मजबूती देता है. इसके अलावा, यह भी तथ्य है कि जब भी शेयरों में गिरावट होती है ज्यादातर सोने के दाम तब बढ़ते हैं. इसी वजह से सोने में निवेश हर वर्ग, उम्र और क्षेत्र के लोगों के बीच लोकप्रिय है.
Image
Caption
वित्त विश्लेषक भी यह बात स्वीकार करते हैं कि भू-राजनीतिक दबाव की स्थितियों में सोने में निवेश बढ़ जाता है. इसकी वजह है कि युद्ध जैसी स्थितियां अगर बने तो उस दौरान एसेट में निवेश कम हो जाता है. इसी तरह कच्चे तेल के दाम गिरने के हालात में भी सोने में निवेश बढ़ जाता है.