26 सितंबर से नवरात्रि से शुरू होने वाले आगामी त्योहारी सीजन पर सभी की निगाहें टिकी हुई हैं. इसका अहम कारण है बीते दो साल कोविड के कारण बर्बाद हो गए थे, साथ ही आम लोगों की एक्सपेंडिचर पॉवर में भी गिरावट देखने को मिली थी. जिसकी वजह से अगले दो के दौरान बैंकिंग, ऑटोमोबाइल और रिटेल सेक्टर्स में बंपर बिक्री की उम्मीद है. अगस्त में कंज्यूमर इंफ्लेशन 7 प्रतिशत देखने को मिली है, जिसकी वजह से उम्मीद की जा रही है कि आरबीआई ब्याज दरों में इजाफा (RBI Repo Rate Hike) हो सकता है. वहीं दूसरी ओर त्योहारी सीजन को देखते ऑटो लोन (Car Loan) को 8 फीसदी के आसपास ही रख सकते हैं. माना जा रहा है कि त्योहारी सीजन नजदीक आने के बाद उपभोक्ताओं के लिए और आकर्षक ऑफर आएंगे. हम आपको ऐसे 10 बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे कम ब्याज दर पर ऑटो लोन प्रोवाइड कराते हैं.
Slide Photos
Image
Caption
देश का यह सरकारी बैंक 7 साल टेन्योर के लिए 7.65 फीसदी ब्याज दर पर लोन देता है. अगर किसी ने 10 लाख रुपये का ऑटो लोन लिया है तो उसे 15,412 रुपये की ईएमआई चुकानी होगी.
Image
Caption
देश का सबसे बड़ा बैंक सात साल के कार्यकाल के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन पर 7.9 प्रतिशत का ब्याज लेता है. जिसकी वजह से उसकी ईएमआई 15,536 रुपये होगी.
Image
Caption
7.95 प्रतिशत के साथ, एचडीएफसी बैंक इस कार लोन सेगमेंट में सबसे सस्ते लेंडर्स की लिस्ट में थर्ड स्पॉट पर है. ईएमआई की राशि 15,561 रुपये होगी.
Image
Caption
एचडीएफसी बैंक की तरह, रबैंक ऑफ बड़ौदा भी 7.95 प्रतिशत की ब्याज दर पर नया कार लोन प्रदान करता है.
Image
Caption
8 प्रतिशत पर, करूर वैश्य बैंक सात साल की अवधि के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन के लिए सबसे सस्ते लेंडर्स की लिस्ट में है. ईएमआई 15,586 रुपये होगी.
Image
Caption
8 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ आईसीआईसीआई बैंक का कार लोन, दस सबसे सस्ते ऑफर्स में से एक है.
Image
Caption
8.15 फीसदी के के साथ पंजाब नेशनल बैंक उन लेंडर्स की लिस्ट में है जो सबसे कम रेट पर कार लोन दे रहे हैं. सात साल के टेन्यार के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन पर 15,661 रुपये की ईएमआई का भुगतान करना होगा.
Image
Caption
बैंक ऑफ महाराष्ट्र सात साल के कार्यकाल के साथ 10 लाख रुपये के कार लोन पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर लेता है. भुगतान की जाने वाली मासिक लोन किस्त 15,686 रुपये होगी.
Image
Caption
प्राइवेट सेक्टर का प्रमुख एक्सिस बैंक भी कार लोन पर 8.2 प्रतिशत की ब्याज दर प्रदान करता है.
Image
Caption
सरकारी लेंडर बैंक ऑफ इंडिया का कार लोन 8.25 प्रतिशत की ब्याज दर के साथ आता हैं. ईएमआई 15,711 रुपये बनती है.