मोदी सरकार के नए बजट पर कांग्रेस समेत दूसरे विपक्षी दलों ने प्रतिक्रिया दी है. अरविंद केजरीवाल, कांग्रेस के बड़े नेताओं का कहना है कि इस बजट से जितनी भी उम्मीदें थीं वो पूरी नहीं हुई हैं. कोरोना महामारी के बाद जिस राहत की उम्मीद की जा रही थी, वह भी बजट से पूरी नहीं हुई है. जानें किस नेता ने बजट पर क्या कहा है.
Slide Photos
Image
Caption
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बजट पर निराशा जताई है. उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को बजट से काफी उम्मीदें थी लेकिन सरकार से कोई आश्वासन नहीं मिला है. आम जनता को मायूस किया गया है. महंगाई को कम करने के लिए कोई उपाय नहीं किया गया है.
Image
Caption
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि यह अब तक का सबसे पूंजीवादी बजट है. उन्होंने यह भी कहा कि पूरे बजट में वित्त मंत्री ने सिर्फ 2 बार गरीब शब्द का जिक्र किया है. बजट में आम आदमी और मिडिल क्लास को राहत देने के लिए कुछ भी नहीं है.
Image
Caption
राहुल गांधी ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मोदी सरकार का जीरो बजट है. इसमें सैलरीड क्लास, मिडिल क्साल, गरीबों और वंचितों, युवाओं, किसानों और एमएसएमई सेक्टर के लिए कुछ नहीं दिया गया है.
Image
Caption
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने बजट की आलोचना करते हुए कहा कि इस बजट में किसी के लिए कोई खास उम्मीद नहीं है. उन्होंने कहा कि अच्छे दिन के छलावे की ही तरह यह बजट भी छलावा है. किसानों और मिडिल क्लास को राहत के लिए कुछ नहीं दिया गया है, यह बहुत चिंता की बात है.
Image
Caption
झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने बजट को निराशाजनक बताया है. उन्होंने कहा, 'बजट काल्पनिक साहित्य जैसा है. पहले 2 करोड़ नौकरियों की बात थी, अब 60 लाख की बात की गई है. हकीकत है कि केंद्र सरकार की गलत नीतियों की वजह से 2020 में 6.4 करोड़ लोग अत्यंत गरीबी की हालत में पहुंच गए हैं.