डीएनए हिंदी: भारत में टोल प्लेट लागू होने वाला है. बता दें कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highway Authority of India) भारत में परिवहन की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए लगातार काम कर रहा है. नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) के कई प्रयोग समय-समय पर सुर्खियों में रहते हैं.

भारत में नए तरीके से वसूला जाएगा टोल - टोल प्लेट

अब भारत के सड़क परिवहन मंत्री भारत के टोल सिस्टम को बदलने के लिए कई विकल्पों पर विचार कर रहे हैं और इन सभी व्यवस्थाओं में लगातार जीपीएस टोल सिस्टम (GPS toll system) और नई नंबर प्लेट सिस्टम लागू करने की बात हो रही है.

लगेगा जीपीएस सिस्टम- हटेगा टोल

नितिन गडकरी ने कहा कि फिलहाल हमारे पास टोल वसूलने की व्यवस्था है लेकिन हम दो विकल्पों पर काम कर रहे हैं. इसमें विकल्प है कि सैटेलाइट आधारित टोल-सिस्टम जिसमें कार में जीपीएस लगाया जाएगा और उसमें से टोल काट लिया जाएगा.

नई नंबर प्लेट लग सकती है

अब नई तरह की नंबर प्लेट बनाने की तकनीक पर काम शुरू हो गया है. अब निर्माता के लिए यह नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य होगा. सभी पुराने नंबर प्लेट की जगह नई नंबर प्लेट लगाई जाएगी जिसमें नंबर प्लेट में ऑटो फिटेड जीपीएस सिस्टम होगा. नई नंबर प्लेट के साथ एक सॉफ्टवेयर अटैच किया जाएगा जिससे टोल अपने आप कट जाएगा.

मालूम हो कि इससे लंबी कतारों से छुटकारा मिलेगा और साथ ही काम की यात्रा के लिए आपको कम पैसे देने होंगे. इसके विपरीत आज के समय में कम दूरी की सड़क के उपयोग पर अधिक टोल देना पड़ता है.

यह भी पढ़ें:  Akasa Air New Flight: अकासा एयर ने बेंगलुरु-मुंबई रूट पर उड़ानें कीं शुरू, सितंबर से 150 से ज्यादा उड़ानों की उम्मीद

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Toll Plate Now there will be a toll plate in the vehicle there will be a change in the number plate system
Short Title
Toll Plate: अब वाहन में लगेगी टोल प्लेट, नंबर प्लेट सिस्टम में आएगा बदलाव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Toll Plaza
Caption

Toll Plaza

Date updated
Date published
Home Title

Toll Plate: अब वाहन में लगेगी टोल प्लेट, नंबर प्लेट सिस्टम में आएगा बदलाव