डीएनए हिंदी: आखिर मोती किसे नहीं पसंद है. मोतियों से बना हार हो या कान के झुमके बॉलीवुड से लेकर नॉर्मल लाइफ हर उम्र की महिलाओं की यह पहली पसंद है. क्या आप जानते हैं कि मोतियों का व्यापार बहुत ही कम लागत में शुरू कर सकते हैं और इससे अच्छी कमाई भी कर सकते हैं. आज हम आपको बताएंगे कि कैसे महज 25 से 30 हजार रुपये की लागत से आप लाखों रुपये की कमाई कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस (Small Business Idea) के बारे में-

मोती की खेती

मोती की खेती (Pearl Farming) में सीप का पालन किया जाता है. इसकी खेती के लिए आपको एक तालाब की जरूरत होगी. बता दें कि मोती की खेती के सरकार ट्रेनिंग भी मुहैया करवाती है. साथ ही इसमें इन्वेस्टमेंट पर सरकार की तरफ से 50 प्रतिशत तक कि सब्सिडी भी मिलती है. 

कैसे पाएं सब्सिडी

मोती की खेती के लिए आपको ग्राम प्रधान या सेक्रेटरी से बात करनी होगी जिसके बाद सरकार की तरफ से आपको 50 प्रतिशत सब्सिडी (Small Business Idea) मिल जायेगी. एक रिपोर्ट की मानें तो दक्षिण भारत, बिहार और गुजरात में इसकी खूब खेती हो रही है जिससे कई लोग अमीर बन रहे हैं.

खेती के लिए किन बातों का रखना होगा ध्यान

अगर आप मोती की खेती करने का मन बना चुके हैं तो आपको कुशल कृषि वैज्ञानिकों से ट्रेनिंग लेनी होगी. कई जगह तो सरकार खुद मुफ्त में ट्रेनिंग दिलवाती है. आप किसी भी सरकारी संस्थान या मछुवारों से सीप खरीदकर मोती की खेती (Small Business Idea) शुरू कर सकते हैं.  सीप को दो दिन के लिए तालाब के अंदर रखना होता है जिसकी वजह से धूप और हवा लगने से सीप का कवच और मांसपेशियां ढीली हो जाती हैं. अब जब मांसपेशियां ढीली हो जाती हैं तब इसकी सर्जरी करके सीप के अंदर सांचा डाल दिया जाता है. सांचा के सीप को चुभने पर अंदर से एक लिक्विड निकलता है जिसके कुछ समय बाद सांचा मोती की रूप में तैयार हो जाता है.

यह भी पढ़ें:  Passport Office Recruitment 2022: पासपोर्ट कार्यालय में बिना परीक्षा इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें अप्लाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Small Business Idea Start pearl farming at low cost there will be profit in lakhs
Short Title
Small Business Idea: कम लागत में शुरू करें मोती की खेती, होगा लाखों में मुनाफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Small Business Idea-Pearl Farming
Caption

Small Business Idea-Pearl Farming

Date updated
Date published
Home Title

Small Business Idea: कम लागत में शुरू करें मोती की खेती, होगा लाखों में मुनाफा