डीएनए हिंदी: म्यूचुअल फंड SIP-SWP: रिटायरमेंट के बाद होने वाले खर्चों को लेकर हर कोई चिंतित रहता है, यही वजह है कि लोग अलग-अलग जगहों पर निवेश करते हैं. अगर आपने अब तक रिटायरमेंट प्लानिंग नहीं की है तो आज से ही कर लें, क्योंकि नौकरी के बाद मंथली सैलरी आनी बंद हो जाएगी. आज यहां हम आपको कुछ खास इन्वेस्टमेंट्स के बारे में बता रहे हैं, जिनसे आपको रिटायरमेंट के बाद हर महीने पेंशन के रूप में बड़ी रकम मिलेगी.
एसडब्ल्यूपी (SWP) से कैसे मिलगा पेंशन
अगर आप बिना रिस्क के निवेश करना चाहते हैं तो आप SWP यानी सिस्टेमैटिक विदड्रॉल प्लान को SIP से अलग मान सकते हैं जिसमें आपको हर महीने पेंशन के तौर पर रकम मिलेगी. इसके तहत अगर आप 20 साल तक हर महीने 5 हजार रुपये का मासिक एसआईपी करते हैं तो आपको हर महीने 35 हजार रुपये तक पेंशन मिल सकती है.
सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान (SWP) क्या है?
सिस्टमैटिक विदड्रॉल प्लान (एसडब्ल्यूपी) एक इन्वेस्टमेंट है जिसके तहत निवेश को म्यूचुअल फंड स्कीम से एक निश्चित राशि वापस मिल जाती है. इसमें निवेशक खुद तय करता है कि उसे कितने समय में कितना पैसा निकालना है. SWP के तहत, आप अपना पैसा दैनिक, साप्ताहिक, मासिक, त्रैमासिक, 6 महीने या वार्षिक आधार पर निकाल सकते हैं.
सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP)
आइए जानते हैं कि कैसे आप 5000 का निवेश करके मोटी पेंशन पा सकते हैं.
20 साल तक के लिए एसआईपी
मासिक एसआईपी 5000 रुपये
टेन्योर 20 वर्ष
अनुमानित रिटर्न 12 प्रतिशत
नेट वैल्यू 50 लाख रुपये
अब इससे ज्यादा लाभ के लिए आप इस 50 लाख रुपये को एसडब्ल्यूपी के लिए अलग-अलग योजनाओं में लगाएं. अगर अनुमानित रिटर्न 8.5 प्रतिशत है तो इस आधार पर आपको 35 हजार रुपये मासिक पेंशन मिलेगी. आइए जानते हैं कैसे.
20 साल के लिए एसडब्ल्यूपी
विभिन्न योजनाओं में 50 लाख रुपये का निवेश
अनुमानित रिटर्न 8.5 प्रतिशत
सालाना रिटर्न 4.25 लाख रुपये
मासिक रिटर्न 4.25 लाख/12 = 35417 रुपये
यहां जानिए एसडब्ल्यूपी के क्या फायदे हैं?
- SWP का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें नियमित निकासी (regular withdrawal) होती है.
- इसके माध्यम से स्कीम से यूनिट्स का रिडेम्पशन होता है.
- इसमें अगर तय समय के बाद सरप्लस पैसा है तो आपको मिल जाता है.
- इसके अलावा इक्विटी और डेट फंडों के मामले में भी टैक्स उसी तरह से लागू होगा जैसा कि लागू होता है.
- इसके तहत जहां होल्डिंग पीरियड 12 महीने से ज्यादा नहीं होगा, वहां निवेशकों को शॉर्ट टर्म कैपिटल गेन टैक्स देना होगा.
- इसके तहत अगर आप किसी स्कीम में निवेश कर रहे हैं तो उसमें SWP ऑप्शन भी एक्टिवेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें:
क्या है GST और देश की GDP के लिए है कितना उपयोगी, जानें डिटेल
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SIP Calculation: सिर्फ 5 हजार रुपये प्रति महीने के निवेश से मिलेगा 35,000 रुपये महीना, जानें पूरा गणित