डीएनए हिंदी: बाजार में चल रहे उतार-चढ़ाव के बीच अगर आप बिना किसी जोखिम के एक निश्चित आय विकल्प की तलाश में हैं तो आप बैंक एफडी में पैसा लगा सकते हैं. बैंक FD में ग्राहक 1-10 साल की अलग-अलग अवधि में एकमुश्त जमा कर सकता है. इसमें जमा के समय मिलने वाला ब्याज तय होता है. FD के मैच्योर होने पर बैंक आपको उतना ही ब्याज देगा. इसमें बाजार के उतार-चढ़ाव का रिटर्न पर कोई असर नहीं पड़ेगा. आप बैंक FD में जमा पर भी टैक्स बचा सकते हैं. बैंकों में 5 साल के कार्यकाल के साथ सावधि जमा (Fixed Deposit) पर कर कटौती का दावा किया जा सकता है. देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) वर्तमान में नियमित ग्राहकों को 5.50 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 5 साल की एफडी पर 6.3 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है.

SBI: 5 लाख रुपये जमा करने पर मिलेगा कितना ब्याज

SBI बैंक में अगर आप 5 लाख रुपये की FD 5 साल के लिए करते हैं तो रेगुलर कस्टमर को मैच्योरिटी पर 5.5 फीसदी सालाना ब्याज पर करीब 6.57 लाख रुपये मिलेंगे. यानी 1.57 लाख रुपये ब्याज से निश्चित आय होगी. वहीं वरिष्ठ नागरिक अगर 5 लाख रुपये में 5 साल की एफडी कराते हैं तो मैच्योरिटी पर उन्हें 6.83 लाख रुपये से ज्यादा की रकम मिलेगी. यानी 5 साल में 1.83 लाख रुपये से ज्यादा की फिक्स्ड इनकम ब्याज के तौर पर होगी. SBI की ये ब्याज दरें 2 करोड़ रुपये से कम जमा पर 15 जून 2022 से लागू हैं. वहीं, अगर एसबीआई के कर्मचारी समान अवधि के लिए जमा करते हैं तो उन्हें 1 प्रतिशत अधिक ब्याज मिलेगा.

PNB, BoB, HDFC Bank, ICICI Bank में कितना ब्याज

अन्य बड़े बैंकों की 5 साल की टैक्स सेवर FD की ब्याज दरों की बात करें तो पंजाब नेशनल बैंक (PNB) नियमित ग्राहकों को 5.75 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 6.25 फीसदी सालाना दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) नियमित ग्राहकों को 5.35% प्रति वर्ष की पेशकश कर रहा है और 6% प्रति वर्ष वरिष्ठ नागरिकों को ब्याज की पेशकश कर रहा है. एचडीएफसी बैंक नियमित ग्राहकों को 5.70 फीसदी सालाना और वरिष्ठ नागरिकों को 6.20 फीसदी सालाना ब्याज दे रहा है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) अपने नियमित ग्राहकों को 5.70 प्रतिशत वार्षिक और वरिष्ठ नागरिकों को 6.2 प्रतिशत वार्षिक ब्याज दे रहा है. ये सभी ब्याज दरें 2 करोड़ से कम जमा पर लागू हैं.

टैक्स सेवर FD के लाभ

बैंकों की Fixed Deposit/Term Deposit सुरक्षित मानी जाती है. जोखिम से बचने वाले निवेशकों के लिए यह एक अच्छा विकल्प है. 5 साल की टैक्स सेविंग FD पर सेक्शन 80C के तहत 1.50 लाख रुपये तक की टैक्स छूट का लाभ उठाया जा सकता है. हालांकि, FD से अर्जित ब्याज पर टैक्स लगता है. टैक्स बचत और निश्चित आय के कारण वेतनभोगी वर्ग और वरिष्ठ नागरिकों के बीच बैंक FD एक बहुत ही लोकप्रिय योजना है.

यह भी पढ़ें:  EPFO e-Nomination Alert: तुरंत करें ये काम नहीं तो नहीं कर पाएंगे e-Nomination, यहां जानिए डिटेल्स

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
SBI scheme for fix income After 5 years on investment of Rs 5 lakh, you will get this much profit
Short Title
SBI scheme for fix income: 5 लाख रुपये के निवेश पर 5 साल बाद मिलेगा इतना फायदा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI
Caption

SBI

Date updated
Date published
Home Title

SBI scheme for fix income: 5 लाख रुपये के निवेश पर 5 साल बाद मिलेगा इतना फायदा