डीएनए हिंदी: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) के खाताधारकों के लिए अच्छी खबर है. अब वह बिना बैंक जाए कई काम पूरे कर सकेंगे. ग्राहकों की सुविधा के लिए भारत के सबसे बड़े बैंक ने 2 टोल फ्री नंबर जारी किए हैं. इसकी मदद से आप घर बैठे 5 बेहद जरूरी काम पूरे कर पाएंगे. दिलचस्प बात यह है कि ये दोनों नंबर सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे चालू रहेंगे. इसलिए अब जरूरी कार्यों को पूरा करने के लिए आपको रविवार का भी इंतजार नहीं करना पड़ेगा. इन 2 टोल फ्री नंबरों की जानकारी एसबीआई (SBI) ने एक ट्वीट में दी है.
स्मार्टफोन के बिना भी चलेगा काम
जो ग्राहक स्मार्टफोन का इस्तेमाल नहीं करेंगे उन्हें इन टोल फ्री नंबरों का सबसे ज्यादा फायदा मिलेगा. क्योंकि टोल फ्री नंबर पर कॉल करके इन कार्यों को पूरा किया जा सकता है. एसबीआई ने ट्वीट कर 2 नंबर 18001234 और 18002100 जारी किए हैं. ग्राहक इन नंबरों पर कॉल करके 5 तरह की बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे.
ग्राहक किन सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे?
एसबीआई के टोल फ्री नंबरों से ग्राहक अपने खाते की शेष राशि और पिछले 5 लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकेंगे. ग्राहक अपने कार्ड ब्लॉक और नए कार्ड की स्थिति के बारे में जानने के लिए इन नंबरों पर कॉल कर सकते हैं. इसके अलावा, वह चेक की डिस्पैच स्थिति के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकता है. इन नंबरों के माध्यम से ग्राहक टीडीएस कटौती से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं और ई-मेल के माध्यम से ब्याज प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं. ग्राहक पुराने एटीएम के ब्लॉक होने के बाद नए एटीएम (ATM) के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.
बैंक ने हाल ही में FD पर ब्याज दर बढ़ाई थी
बैंक ने 14 जून से FD की ब्याज दरों में बदलाव किया था. SBI ने 211 दिनों में मैच्योर होने वाली FD की ब्याज दरों में 15 से 20 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की थी. बैंक ने सावधि जमा पर ब्याज दरों को 211 दिनों से बढ़ाकर एक वर्ष से कम करने के लिए 20 आधार अंकों की वृद्धि 4.40 प्रतिशत से 4.60 प्रतिशत कर दी है.
इसी तरह बैंक ने भी एक साल से दो साल से कम की अवधि वाली FD पर मिलने वाले ब्याज को बढ़ा दिया है. पहले जहां बैंक ग्राहकों को 5.10 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दे रहा था, वहीं अब उसे 5.30 फीसदी ब्याज मिलेगा. बैंक ने दो से तीन साल में मैच्योर होने वाली सावधि जमा पर ब्याज दर में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की है. पहले जहां बैंक इस अवधि की FD पर 5.20 फीसदी ब्याज दे रहा था, वहीं अब 5.35 फीसदी ब्याज दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें:
New Wage Code: इनकम टैक्स, बैंक लोन और नौकरी बदलने पर कैसे मिलेगा फायदा, सैलरी बढ़ने पर क्या मिलेगा?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
SBI ने जारी किए 2 टोल फ्री नंबर! रविवार को भी एक कॉल पर पूरे होंगे काम