डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) आज यानी मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के दौरे पर हैं. हिमाचल प्रदेश से ही पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) की 11वीं किस्त जारी कर दी है. इसके तहत लगभग 12 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 2000 रुपये ट्रांसफर कर दिए गए हैं. बता दें कि पीएम मोदी ने शिमला के रिज मैदान से किसानों के लिए 21000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए हैं.

'गरीब कल्याण सम्मेलन' में किसानों को तोहफा

PM नरेंद्र मोदी ने शिमला में आयोजित 'गरीब कल्याण सम्मेलन' में किसानों के अकाउंट में पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) की किस्त ट्रांसफर की. इसके अलावा प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लाभार्थी किसानों से भी बातचीत की.

क्या है 'गरीब कल्याण सम्मेलन'?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार के 8 साल पूरे हो गए हैं. इसी के चलते यह अनूठा सार्वजनिक कार्यक्रम देश भर में राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है. यह सम्मेलन सरकार की अलग-अलग कल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों की राय जानने के मकसद से किया गया है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने के साथ, विभिन्न राज्य से लेकर स्थानीय स्तर के कार्यक्रमों को भी इसमें शामिल किया गया है जिसके बाद इस सम्मेलन को राष्ट्रीय बनाया गया है. 

iPhone पर उठा सकते हैं बैकग्राउंड म्यूजिक का मजा, जानिए कैसे?

क्या है PM-Kisan योजना

PM-Kisan योजना खासकर किसानों और उनके परिवारों के लिए हैं. इस योजना के तहत लाभार्थी किसान परिवारों को 6000 रुपये प्रति वर्ष दिए जा रहे हैं. इसे 2,000 रुपये की तीन बराबर किस्तों में दिया जाता है. यह राशि सीधे किसानों के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की जाती है.

अकाउंट में कैसे चेक करें पैसा?

 

  • ऑफिशियल वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर जाएं.
  • अब होमपेज पर दिख रहे farmers corner ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद दिखाई दे रहे Beneficiary status ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • अब आधार, बैंक अकाउंट या मोबाइल नंबर का ऑप्शन चुनें.
  • अब चुने गए विकल्प की जानकारी भरकर get data पर क्लिक करें. 
  • अब आपकी स्क्रीन पर सभी ट्रांजैक्शन की जानकारी खुल जाएगी.


यह भी पढ़ें:  Hot Stocks: ये स्टॉक्स दिला सकते हैं बेहतर रिटर्न, देखें पूरी लिस्ट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Kisan Yojana: Funds transferred to farmers' accounts, here's how to check?
Short Title
PM Kisan Yojna: किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर हुए फंड, यहां जानें कैसे करें चेक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
पीएम किसान सम्मान निधि योजना
Caption

पीएम किसान सम्मान निधि योजना

Date updated
Date published
Home Title

PM Kisan Yojana: किसानों के अकाउंट में ट्रांसफर हुए फंड, यहां जानें कैसे करें चेक?