डीएनए हिंदी: अगर आप अलग से निवेश नहीं करना चाहते हैं तो ईपीएफ (EPF) आपके काम आ सकता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (Employees’ Provident Fund Organization) अपने खाताधारकों को एक अवसर देता है जिसके जरिए अगर वे अपने वेतन का कुछ हिस्सा ईपीएफ में निवेश करते हैं तो उन्हें रिटायरमेंट के समय पर्याप्त राशि मिल सकती है.

जानकारों के मुताबिक अगर आपकी बेसिक सैलरी 20 हजार है और 25 साल की उम्र से 24% (12% Employee + 12% Employer) का EPF काट लिया जाता है तो उसके हिसाब से हर महीने 4800 रुपये का निवेश किया जाएगा. अगर आप लगातार 25 साल तक निवेश करते रहेंगे तो रिटायरमेंट पर आपको 2.79 करोड़ रुपये का फंड मिल सकता है. आइए इसे आसान भाषा में समझते हैं...

ऐसे तैयार होगा रिटायरमेंट फंड

EPF में निवेश करने पर आपको 8.5 फीसदी की ब्याज दर दी जाती है. अगर हम 7% की वेतन वृद्धि मान लें तो 25 साल की उम्र में शुरू किया गया निवेश आपको बुढ़ापे तक करोड़पति बना देगा. आइए समझते हैं कि किस उम्र में शुरू करने पर कितना फायदा होगा.

  • अगर निवेश शुरू करने की उम्र 25 साल है और बेसिक सैलरी 20 हजार है तो रिटायरमेंट के वक्त आपको 2.79 करोड़ रुपये मिल सकते हैं.
  • 30 साल की उम्र में अगर सैलरी 28,051 रुपये है तो रिटायरमेंट के वक्त 2.30 रुपये मिलेंगे.
  • 35 साल की उम्र में सैलरी 39,343 रुपये होती है, इसलिए रिटायरमेंट के वक्त आपको 1.85 करोड़ रुपये मिलेंगे.
  • अगर आप 40 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करते हैं तो आपको 55,181 रुपये की बेसिक सैलरी पर 1.42 रुपये मिलेंगे.
  • 45 साल की उम्र में बेसिक सैलरी 77,394 रुपये है तो आपको 1.03 करोड़ रुपये मिलेंगे.
  • 50 साल की उम्र में बेसिक सैलरी 1,08,549 रुपये होती है तो रिटायरमेंट के वक्त आपको 66.44 लाख रुपये मिलेंगे.

इन बातों का रखें ध्यान

  • ईपीएफ (EPF) से पैसा तब तक न निकालें जब तक कि कोई बहुत जरूरी काम या इमरजेंसी न हो क्योंकि पैसे निकालने से आपकी बुढ़ापे की बचत कम होती रहेगी. मसलन अगर आप 30 साल की उम्र में पीएफ खाते से 1 लाख रुपये निकालते हैं तो 60 साल की उम्र में रिटायरमेंट फंड से 11.55 लाख रुपये कम हो जाएंगे.
  • इसके अलावा नौकरी बदलने के बाद ही अपना पुराना अकाउंट ट्रांसफर करवाएं. पीएफ खाता जितना पुराना होगा आपको उतना ही ज्यादा लाभ मिलेगा.
  • ट्रांसफर न होने की स्थिति में नए खाते पर ब्याज लगेगा लेकिन पुराने खाते पर 3 साल बाद ब्याज बंद हो जाएगा. UAN के जरिए आप आसानी से EPF अकाउंट ट्रांसफर कर सकते हैं.


यह भी पढ़ें:  IRCTC Rule: अब चार्ट बनने पर भी मिलेगा कैंसिल टिकट रिफंड, अपनाएं ये स्टेप

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PF Account Alert! Basic salary is 20 thousand rupees, then after retirement you will get Rs 2.79 crore
Short Title
PF Account Alert! बेसिक सैलरी 20 हजार रुपये है, तो रिटायरमेंट के बाद मिलेगा 2.79
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PF Account
Caption

PF Account

Date updated
Date published
Home Title

PF Account Alert! बेसिक सैलरी 20 हजार रुपये है, तो रिटायरमेंट के बाद मिलेगा 2.79 करोड़ रुपये