डीएनए हिंदी: अगर आप एक्टिवली निवेश करने हैं तो आपके पास इन्वेस्टमेंट करने का एक और बेहतरीन विकल्प है. दरअसल 20 जून से Sovereign Gold Bond निवेशकों के लिए खुल गया है. अगर आप अपने पोर्टफोलियो में गोल्ड को शामिल करना चाहते हैं तो इसमें निवेश कर सकते हैं. मालूम हो कि यह SGB इश्यू 24 जून यानी की शुक्रवार तक खुला रहेगा. यह निवेश के विकल्पों में सबसे बेहतरीन विकल्प माना जाता है आइए जानते हैं इसमें कैसे निवेश कर सकते हैं और इसमें कितना मुनाफा मिलेगा.
SGB का पहला इश्यू
फाइनेंशियल ईयर में SGB का यह पहला इश्यू है जिसमें आप निवेश कर सकते हैं. इसका दूसरा इश्यू अगस्त 2022 में आएगा. इसलिए आप चाहें तो थोड़ा अभी और बाद में अगस्त में इन्वेस्ट कर सकते हैं.
मिनिमम कितना निवेश कर सकते हैं?
SGB के इस इश्यू में आपको कम से कम एक ग्राम गोल्ड के लिए इन्वेस्ट करना होगा. मौजूदा समय में एक ग्राम गोल्ड के लिए आपको 5,041 रुपये देने होंगे. वहीं डिजिटल पेमेंट के जरिए भी आप इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं. डिजिटल पेमेंट के लिए आपको एक ग्राम गोल्ड के लिए 5,059 रुपये देने होंगे. बता दें कि मार्च के मुकाबले वर्तमान समय में गोल्ड प्रति ग्राम 18 रुपये सस्ता हुआ है.
एक साल में गोल्ड ने कितना मुनाफा दिया?
अगर बीते एक साल में गोल्ड (Gold) से मिले मुनाफे की बात करें तो इसने अपने निवेशकों को लगभग 7.37 प्रतिशत मुनाफा दिया है. वहीं डॉलर में इसने 4.17 प्रतिशत रिटर्न दिया है. हालांकि और इन्वेस्टमेंट विकल्पों के मुताबिक इसमें थोड़ा कम मुनाफा मिलता है इसके बावजूद आपको इसे अपने पोर्टफोलियो में शामिल करना चाहिए क्योंकि निवेश का यह बेहद सुरक्षित तरीका है.
कैसे निवेश करें?
गोल्ड बॉन्ड में आप स्टॉक होल्डिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (SHCIL), बैंक, क्लियरिंग कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (CCIL), पोस्ट ऑफिस, NSE और BSE से भी भी निवेश कर सकते हैं. आप एजेंट के जरिए भी निवेश कर सकते हैं.
मालूम हो कि SGB का मैच्योरिटी पीरियड 8 साल का होता है. आप चाहें तो पांच साल पूरे होने के बाद पैसे निकाल सकते हैं. इसमें आप मैक्सिमम 4 किलो गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. यह फाइनेंशियल ईयर के लिए लिमिट है. यानी आप एक साल में SGB के कई इश्यू में निवेश करके सिर्फ 4 किलोग्राम तक के गोल्ड में निवेश कर सकते हैं. इसपर सालाना 2.5 प्रतिशत का इंटरेस्ट मिलता है.
यह भी पढ़ें:
Electric Vehicles एक साल के अंदर पेट्रोल व्हीकल्स की कीमतों के बराबर होंगी: नितिन गडकरी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Sovereign Gold Bond खरीदने का फिर से आया मौका, जानिए कैसे करते हैं निवेश?