डीएनए हिंदी: रिकॉर्ड महंगाई के बीच एलपीजी (LPG) की बढ़ती कीमतों से आम लोगों की नींद उड़ी हुई है. 8 जुलाई को घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Prices) के दाम में फिर से 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. पहले से परेशान आम लोगों के लिए यह बुरी खबर निकली. पिछले कुछ समय से एलपीजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. ऐतिहासिक आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले आठ सालों में रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में करीब ढाई गुना की बढ़ोतरी हुई है.
फिर बढ़े रसोई गैस के दाम
सरकारी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOCL) के आंकड़ों के मुताबिक, मार्च 2014 में सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 410 रुपये थी. ताजा बढ़ोतरी के बाद 14.2 किलोग्राम के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. दिल्ली में अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1053 रुपये में मिलेगा. 14.2 किलो के सिलेंडर के साथ ही 5 किलो छोटे घरेलू सिलेंडर की कीमत में भी इजाफा हुआ है. इसकी कीमत में 18 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई है. इस तरह घरेलू इस्तेमाल के लिए 14.2 किलो के सिलेंडर की कीमत पिछले आठ साल में करीब 157 फीसदी बढ़ी है.
एक साल में इतने बढ़े रसोई गैस के दाम
पिछले एक साल में ही दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर करीब 219 रुपये महंगा हो गया है. एक साल पहले इसकी कीमत 834.50 रुपये थी, जो अब बढ़कर 1053 रुपये हो गई है. 14.2 किलो के घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत पहले 19 मई को 219 रुपये बढ़ाई गई थी. तब इसकी कीमतों में चार रुपये का इजाफा हुआ था. इससे पहले 22 मार्च को भी घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा हुआ था.
ऐसे बढ़े रसोई गैस सिलेंडर के दाम
दिल्ली की बात करें तो सब्सिडी वाले घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 01 मार्च 2014 को 410.50 रुपये थी. एक साल बाद यानी मार्च 2015 में इसकी कीमत बढ़कर 610 रुपये हो गई. कच्चे तेल की गिरती कीमतों से अगले एक साल का फायदा हुआ और मार्च 2016 में घरेलू सिलेंडर की कीमत घटकर 513.50 रुपये पर आ गई. मार्च 2017 में इनकी कीमत बढ़कर 737.50 रुपये हो गई. इस साल मार्च में इनकी कीमत 899 रुपये थी. अब एलपीजी के एक घरेलू सिलेंडर की कीमत 1053 रुपये है.
अब गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी खत्म
आपको बता दें कि मार्च 2015 से मोदी सरकार ने घरेलू रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी को सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में भेजने की पहल शुरू की थी. तब लोगों को सब्सिडी पर हर साल 12 सिलेंडर मिलते थे. कोरोना महामारी के बाद रसोई गैस पर दी जाने वाली सब्सिडी कम होने लगी. इससे पहले सरकार ने स्वेच्छा से लोगों से सब्सिडी छोड़ने का अभियान शुरू किया था. हालांकि, महामारी के दौरान, सभी के लिए सब्सिडी समाप्त हो गई. अब उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के तहत कनेक्शन पाने वालों को ही रसोई गैस सिलेंडर (LPG cylinders) पर सब्सिडी दी जाती है.
यह भी पढ़ें:
LIC Plan: 40 साल की उम्र में पाएं 50,000 रुपये पेंशन, जानें कैसे
- Log in to post comments
LPG Cylinder Price: पिछले 8 साल में 2.5 गुना बढ़े LPG सिलेंडर के दाम