डीएनए हिंदी: अगर आप भी सुरक्षित निवेश की योजना बना रहे हैं तो यह खबर सिर्फ आपके लिए है. बता दें कि शेयर बाजार में मुनाफा ज्यादा होता है लेकिन इसमें जोखिम भी काफी होता है. ऐसे में अगर आप बिना रिस्क के प्रॉफिट चाहते हैं तो एलआईसी (LIC) की स्कीम आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है. आज यहां हम आपको एलआईसी (LIC) की एक ऐसी ही योजना के बारे में बता रहे हैं जिसमें बंपर मुनाफा है.

LIC सुपरहिट प्लान

गौरतलब है कि भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation of India) आपको बचत और सुरक्षा की गारंटी देता है. भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority of India) यानी IRDA के नियमों का पालन करने वाली विशेष नीति एलआईसी जीवन प्रगति योजना है. इसमें निवेश करके आप न सिर्फ करोड़पति बन सकते हैं बल्कि यह रिस्क कवर के साथ भी आता है. इस योजना को 3 फरवरी 2016 को लॉन्च किया गया था.

मृत्यु लाभ मिलेगा

भारतीय जीवन बीमा निगम ((LIC) के जीवन प्रगति योजना (Jeevan Pragati Plan) में नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इस पॉलिसी में आपको एक लाइफ कवर (डेथ बेनिफिट) भी मिलता है जो हर 5 साल में बढ़ता जाता है. यह राशि इस बात पर निर्भर करती है कि आपकी पॉलिसी कितने समय से सक्रिय है.

पॉलिसी की विशेषताएं क्या हैं?

इसमें पॉलिसी लेने की तारीख से 5 साल तक पॉलिसीधारक की मृत्यु पर बेसिक सम एश्योर्ड (Basic Sum Assured) का 100% भुगतान किया जाता है.
वहीं पॉलिसी लेने के 6 साल से 10 साल के बीच पॉलिसीधारक की मौत पर 125%, 11 से 15 साल के बीच 150 फीसदी और 16 से 20 साल के बीच 200 फीसदी का भुगतान किया जाता है.
इस योजना में दुर्घटना लाभ और विकलांगता राइडर का भी लाभ उठाया जा सकता है. इसके लिए आपको कुछ एक्स्ट्रा अमाउंट देना होगा.
जीवन प्रगति योजना के परिपक्वता लाभ के बाद आपको 28 लाख रुपये की राशि मिलेगी.

कितनी और कैसे मिलेगी राशि?

इसमें आपको 20 साल के लिए निवेश करना होगा. निवेशक को हर महीने 6 हजार रुपये यानि रोजाना 200 रुपये का निवेश करना होगा. यह पॉलिसी 12 साल की उम्र से शुरू की जा सकती है. इसमें निवेश की अधिकतम उम्र 45 साल है.

यह भी पढ़ें:  ITR-U Form: आईटीआर-यू से सरकार की हुई 28 करोड़ रुपये की कमाई, इतने लोगों ने भरा फॉर्म

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
LIC Jeevan Pragati Plan: Invest Rs 200 every month in this plan, Rs 28 lakh, what is the complete plan
Short Title
LIC Jeevan Pragati Plan: इस प्लान में हर महीने 200 रुपये का निवेश कर पाएं 28 लाख
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Jeevan Pragati Plan
Caption

Jeevan Pragati Plan

Date updated
Date published
Home Title

LIC Jeevan Pragati Plan: इस प्लान में हर महीने 200 रुपये का निवेश कर पाएं 28 लाख रुपये, क्या है पूरा प्लान