डीएनए हिंदी: प्रधानमंत्री जन धन योजना (Pradhan Mantri Jan Dhan Yojana) के लाभार्थियों के लिए काम की खबर है. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PMJDY) के तहत बैंकों, डाकघरों और राष्ट्रीयकृत बैंकों में जीरो बैलेंस पर देश के गरीबों का खाता खोला जाता है. इस योजना के तहत ग्राहकों को कई बेहतरीन सुविधाएं दी जाती हैं. अगर आप भी अपने खाते का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी आप घर बैठे सिर्फ एक मिस्ड कॉल के जरिए प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी पूरी प्रक्रिया.
ऐसे जानिए अपना बैलेंस
आप अपने जन धन खाते का बैलेंस दो तरह से चेक कर सकते हैं. इसमें पहला तरीका मिस्ड कॉल के जरिए और दूसरा तरीका पीएफएमएस पोर्टल के जरिए है. यानी आप मिनटों में घर बैठे अपना स्टेटस चेक कर सकते हैं. आइए जानते हैं इन दोनों की पूरी प्रक्रिया.
PFMS पोर्टल के माध्यम से
- पीएफएमएस पोर्टल से बैलेंस जानने के लिए आप सबसे पहले इस लिंक https://pfms.nic.in/NewDefaultHome.aspx# पर जाएं.
- अब यहां आप 'नो योर पेमेंट' पर क्लिक करें.
- इसके बाद आप अपना अकाउंट नंबर डालें.
- अब आपको यहां दो बार अकाउंट नंबर डालना होगा.
- इसके बाद आप दिए गए कैप्चा कोड को भरें.
- इसके बाद आपके सामने स्क्रीन पर आपके अकाउंट का बैलेंस आ जाएगा.
मिस्ड कॉल के माध्यम से स्थिति की जांच करें
आप यह भी जान सकते हैं कि क्या आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस चेक करना चाहते हैं. इसके तहत अगर आपका भारतीय स्टेट बैंक में जन धन खाता है तो आप मिस्ड कॉल के जरिए बैलेंस पता कर सकते हैं. इसके लिए आप 18004253800 या 1800112211 नंबर पर मिस्ड कॉल कर सकते हैं. ग्राहक ध्यान दें, आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इस पर मिस्ड कॉल करनी होगी. यानी बैंक के नियमों के मुताबिक आपको उसी नंबर से मिस्ड कॉल देनी होगी, जिससे आपने रजिस्ट्रेशन कराया है.
यह भी पढ़ें:
ATM Withdrawal New Charges: एटीएम से पैसे निकालने पर देना होगा इतना शुल्क
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PM Jan Dhan अकाउंट में कितना है बैलेंस, जानिए बस एक मिस कॉल से, ये रहा नंबर