डीएनए हिंदी: आखिरकार केंद्रीय कर्मचारियों के लिए वह घड़ी आ ही गई जिसका उन्हें इंतजार था. कर्मचारियों के वेतन में 40 हजार रुपये तक की बढ़ोतरी (7th Pay Commission) होने जा रही है. AICPI के आंकड़ों से तय हुआ है कि कर्मचारियों के डीए में बढ़ोतरी होने वाली है लेकिन अब यह भी तय हो गया है कि इसकी घोषणा कब की जाएगी. दरअसल, AICPI के अब तक के आंकड़ों के मुताबिक DA में 5% से 6% की बढ़ोतरी होना तय है.
3 अगस्त को लिए जा सकते हैं कई फैसले!
उम्मीद है कि सरकार 3 अगस्त को होने वाली कैबिनेट बैठक में इसका ऐलान कर सकती है. हालांकि इस बैठक में कर्मचारियों के वेतन को लेकर भी अपडेट आ सकता है. इस बैठक में फिटमेंट फैक्टर (Fitment Factor) बढ़ने की भी संभावना जताई जा रही है. इसके अलावा 18 माह (18 माह का डीए बकाया) के डीए एरियर (7th Pay Commission) पर भी फैसला आ सकता है.
18 महीने से अटका है बकाया
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2021 में 14 जुलाई को हुई कैबिनेट की बैठक में 7वें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते में एक साथ 11 फीसदी की बढ़ोतरी की गई थी जिसे 1 जुलाई 2021 से लागू कर दिया गया है. जनवरी 2020 के लिए महंगाई भत्ता जनवरी 2020 जून 2021 को कोरोना के चलते फ्रीज कर दिया गया जिस पर बाद में मुहर लगा दी गई लेकिन इस अवधि यानि 18 माह का डीए बकाया अभी भी लटका हुआ है.
कितनी बढ़ेगी सैलरी?
हमारी सहयोगी वेबसाइट Zee Business के मुताबिक 3 अगस्त को कैबिनेट की बैठक हुई है जिसमें महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया जा सकता है. अगर सरकार DA में 6% की वृद्धि करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों का DA 34% से बढ़कर 40% हो जाएगा. देखते हैं कि अधिकतम और न्यूनतम मूल वेतन में कितनी वृद्धि होगी.
अधिकतम मूल वेतन पर गणना
1. कर्मचारी का मूल वेतन 56,900 रुपये
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 22,760 रुपये/माह
3. अब तक का महंगाई भत्ता (34%) 19,346 रुपये/माह
4. कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 22,760-19,346 = 3,414 रुपये/माह
5. वार्षिक वेतन में वृद्धि 3,414 X12 = 40,968 रुपये
न्यूनतम मूल वेतन पर गणना
1. कर्मचारी का मूल वेतन 18,000
2. नया महंगाई भत्ता (40%) 7,200 रुपये/माह
3. अब तक का महंगाई भत्ता (34%) 6120 रुपये/माह
4. कितना बढ़ा महंगाई भत्ता 7200-6120 = 1080 रुपये/माह
5. वार्षिक वेतन में वृद्धि 1080 X12 = 12,960 रुपये
यह भी पढ़ें:
Online ITR Filing: इस ऐप की मदद से आसानी से फाइल कीजिये अपना इनकम टैक्स रिटर्न
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
7th Pay Commission: जानिए कब और कितना मिलेगा महंगाई भत्ता?