डीएनए हिंदी: अंबाला मंडल के खन्ना स्टेशन पर उत्तर रेलवे द्वारा नए पैनल इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. इस काम के चलते उत्तर रेलवे ने ट्रैफिक जाम कर दिया है. इससे पंजाब रूट पर चलने वाली ट्रेनों की आवाजाही लगातार प्रभावित हो रही है. खासकर पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, जम्मू, बिहार, दिल्ली और चंडीगढ़ राज्यों के बीच चलने वाली ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जा रहा है.  इससे यात्रियों को 14 अगस्त तक और परेशानी का सामना करना पड़ेगा.

बता दें कि उत्तर रेलवे पिछले 5 अगस्त से अंबाला मंडल के खन्ना स्टेशन पर नए पैनल इंटरलॉकिंग पर काम कर रहा है. इसके चलते 14 अगस्त तक का ट्रैफिक ब्लॉक लिया गया है. इससे कई ट्रेनों की सेवाएं अस्थायी रूप से प्रभावित होंगी जो निम्नानुसार लागू होंगी:-

ट्रेन डायवर्जन

04652 अमृतसर-जयनगर स्पेशल बरस्ता, जो 07, 12 और 14.08.2022 को यात्रा शुरू करेगी, संहेवाल-चंडीगढ़ डायवर्ट रूट पर चलेगी.

12408 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी, 22706 जम्मू-तिरुपति और 18104 अमृतसर-टाटानगर एक्सप्रेस बरस्ता-सान्हेवाल-चंडीगढ़ एक्सप्रेस 12.08.2022 को यात्रा शुरू करके परिवर्तित मार्ग पर चलेगी.

22430 पठानकोट-दिल्ली एक्सप्रेस बरस्ता 14.08.2022 से शुरू होकर संहेवाल-चंडीगढ़ डायवर्ट रूट पर चलेगी और सरहिंद में नहीं रुकेगी.

14673 अमृतसर-जयनगर शहीद एक्सप्रेस बरस्ता 13.08.2022 को अपनी यात्रा शुरू करते हुए राजपुरा-धूरी-लुधियाना मार्ग पर चलेगी और सरहिंद, गोविंदगढ़ और खन्ना स्टेशनों पर नहीं रुकेगी.

12357 कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस जो 13.08.2022 को यात्रा शुरू करेगी बरस्ता होते हुए संहेवाल-चंडीगढ़ के माध्यम से चलेगी.

ये ट्रेन रास्ते में रुकेंगी

12920 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-अंबेडकर नगर मालवा एक्सप्रेस जो 12 और 14.08.2022 को अपनी यात्रा शुरू करेगी रास्ते में 20 मिनट के लिए रुकेगी।

22125 नागपुर-अमृतसर एक्सप्रेस, जो 13.08.2022 को अपनी यात्रा शुरू करेगी, रास्ते में 20 मिनट के लिए डायवर्ट की जाएगी.

यह भी पढ़ें:  Whatsapp ने सेटिंग में किया बड़ा बदलाव, अब दो दिन के भीतर कभी भी कर सकेंगे मैसेज डिलीट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IRCTC Latest Update railway changed there routes till 14 august
Short Title
IRCTC : रेलवे ने बदला स्पेशल ट्रेनों का रूट, 14 अगस्त तक इस रूट पर चलेंगी ट्रेने
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IRCTC Latest Update
Caption

IRCTC Latest Update

Date updated
Date published
Home Title

IRCTC Latest Update : रेलवे ने बदला इन स्पेशल ट्रेनों का रूट, 14 अगस्त तक इस रूट पर चलेंगी ट्रेनें