डीएनए हिंदी: LIC की सस्ती सुरक्षित योजनाएं आज भारत के लगभग हर घर में मौजूद हैं. भारत की विश्वसनीय बीमा कंपनी LIC आज के समय की सबसे लोकप्रिय बीमा कंपनी है. यह समय-समय पर अपने ग्राहकों के लिए नई योजनाओं को लेकर आती रहती है. LIC की एक ऐसी ही पॉलिसी है जो नॉन-लिंक्ड प्रीमियम स्कीम है. इसका नाम है सरल पेंशन योजना. इस योजना की खासियत है कि पॉलिसीहोल्डर को इसमें (Saral Pension Yojna) में सिर्फ एक प्रीमियम का भुगतान करना पड़ता है और उसके बाद उसे लाइफटाइम पेंशन मिलनी शुरू हो जाती है. यह पॉलिसी अपने दो खास विकल्पों के साथ आता है. एक सिंगल लाइफ और दूसरा जॉइंट लाइफ के लिए. आप अपने मुताबिक दोनों में से कोई भी विकल्प चुन सकते हैं. आइए सबसे पहले जानते हैं सिंगल लाइफ आप्शन के बारे में-

सरल पेंशन योजना (Single Life Option)

सरल पेंशन योजना के सिंगल लाइफ आप्शन में 100 प्रतिशत रिटर्न ऑफ परचेज प्राइस के साथ लाइफ एन्युटी का लाभ मिलता है. इस पेंशन के तहत सिर्फ एक व्यक्ति को ही फायदा होता है. पेंशनधारी जब तक जीवित रहेगा टैब तक उसे पेंशन मिलता रहेगा. हालांकि अगर उसकी मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी लेने के लिए जिस प्रीमियम का पेमेंट किया गया होगा वह नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा. मालूम हो कि इस प्रीमियम में कटा हुआ टैक्स वापस नहीं मिलता है.


सरल पेंशन योजना (Joint Life Option)

इस ऑप्शन का लाभ पति और पत्नी दोनों उठा सकते हैं. इस विकल्प के पेंशन पति और पत्नी दोनों के खातों से लिंक्ड होता है. दोनों कपल में से आखिरी तक जो जीवित रहता है उसे पेंशन मिलता रहेगा. यानी जितनी पेंशन किसी एक व्यक्ति के जिन्दा रहने तक मिलेगी उतना ही पेंशन उसके मरने के बाद दसरे व्यक्ति को मिलेगी. हालांकि दोनों व्यक्तियों कि अगर मृत्यु हो जाती है तो पॉलिसी लेने के लिए जिस प्रीमियम का पेमेंट किया गया होगा वह नॉमिनी को वापस कर दिया जाएगा

सरल पेंशन योजना की खास बातें 

इस पॉलिसी को लेने के बाद तुरंत पेंशन शुरू हो जाती है.
पॉलिसीधारक को मंथली, तिमाही, छमाही और सालाना आधार पर पेंशन मिलता है.
पॉलिसीधारक को न्यूनतम एन्युटी 12,000 रुपये प्रति वर्ष है.
पॉलिसी लेने वाले के उम्र, चुने गए ऑप्शन पर न्यूनतम खरीद वार्षिक मोड निर्भर करता है.
इस प्लान को खरीदने के लिए कोई अधिकतम मूल्य सीमा नहीं है.
हर महीने कम से कम 1 हजार रुपये का निवेश करेंगे तभी पेंशन का लाभ मिलेगा.
तिमाही पेंशन पाने के लिए 3 महीने में प्रीमियम का भुगतान करना होगा.

यह भी पढ़ें:  LIC की इस पॉलिसी में रोज करें 252 रुपए का निवेश, मैच्‍योरिटी पर मिलेंगे 20 लाख रुपए

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
If you also want a pension of 12 thousand rupees every month in this scheme of LIC
Short Title
अगर आप भी हर महीने चाहते हैं 12 हजार रुपये की पेंशन, LIC की इस स्‍कीम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
LIC Saral Pension Plan
Caption

LIC Saral Pension Plan

Date updated
Date published
Home Title

अगर आप भी हर महीने चाहते हैं 12 हजार रुपये की पेंशन, LIC की इस स्‍कीम में भरना होगा इतना प्रीमियम