डीएनए हिंदी: अगर किसी सरकारी या गैर- प्राइवेट आर्गेनाइजेशन में काम करते हैं तो आपका PF भी जरुर कटता होगा. देश में प्रोविडेंट फंड (PF) अकाउंट होल्डर्स की संख्या करोड़ों में है. EPFO अपने अकाउंट होल्डर्स को कई तरह की सेवाएं देता है. EPFO की सेवा की वजह से अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं. मालूम हो कि PF में नियोक्ता और कर्मचारी दोनों ही राशि जमा करते हैं. हालांकि यह सैलरी आपके अकाउंट से खुद ही डीडक्ट हो जाता है. पीएफ पर हर साल केंद्र सरकार द्वारा ब्याज दिया जाता है. हालांकि यह ब्याज कम या ज्यादा भी हो सकता है. कई बार प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर इस उधेड़-बुन में रहते हैं कि क्या PF अकाउंट से एक ही दिन में रुपया निकाला जा सकता है. यहां जानिए आप कैसे एक ही दिन में PF अकाउंट से अपना बैलेंस निकाल सकते हैं. इसके लिए कुछ जरूरी शर्तें है.

Emergency में निकाल सकते हैं पैसे 

अगर आपके घर में शादी है या आपको घर लेना है तो आप PF का पैसा निकाल सकते हैं. इसके लिए PF अमाउंट का एडवांस अकाउंट में तीन दिन में पैसा आ जाता है. वहीं अगर कोई मेडिकल इमरजेंसी है तो ऐसी स्थिति में आपके पीएफ अकाउंट में एक ही दिन में बैलेंस आ जाता है.

कैसे करें अप्लाई?

PF अकाउंट से पैसा निकालने का तरीका बेहद आसान है. बस आपको यहां दिए गए स्टेप्स को अपनाना होगा.

  • सबसे पहले EPFO के आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाएं.
     
  • अब इसे लॉग इन करने के बाद पेज पर ऊपर दाहिनी तरह कार्नर में ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करें.
     
  • अब ऑनलाइन सर्विस पर जाएं. वहां आपको क्लेम फॉर्म - 31,19,10C और 10D को भरना होगा.
     
  • फॉर्म को भरने के बाद अपने बैंक अकाउंट के लास्ट चार डिजिट को भरकर वेरीफाई करें.
     
  • अब प्रोसीड फॉर्म ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करके पीएफ एडवांस को चुनें.
     
  • अब पीएफ से पैसे निकालने की वजह के ऑप्शन पर क्लिक करें.
     
  • जितना अमाउंट चाहिए उतना भरकर, चेक की स्कैन कॉपी को अपलोड करें और अपना पता दर्ज करें.
     
  • अब Get Aadhaar OTP पर क्लिक करके अपना आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
     
  • अब आपका पीएफ क्लेम फाइल ह गया है, एक ही घंटे में आपके अकाउंट में पैसे आ जाएंगे.


यह भी पढ़ें:  Govt Job: 10वीं और 12वीं पास उम्मीदवारों के लिए निकली वैकेंसी, यहां करें अप्लाई

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
How to withdraw PF amount in one day know these tips
Short Title
Emergency में बेहद आसानी से निकाल सकते हैं PF, अपनाएं ये टिप्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PF अकाउंट से एक दिन में पैसे निकालें
Caption

PF अकाउंट से एक दिन में पैसे निकालें

Date updated
Date published
Home Title

Emergency में बेहद आसानी से निकाल सकते हैं PF, अपनाएं ये टिप्स