डीएनए हिंदी: बढ़ती महंगाई के बीच अगर आप बिना किसी जोखिम के अपनी बचत पर मजबूत मुनाफा कमाना चाहते हैं तो सरकारी योजनाओं में पैसा लगाना एक बेहतर विकल्प है. गारंटीड रिटर्न के लिए पोस्ट ऑफिस स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Post Office Small Savings Scheme) में निवेश कर सकते हैं. यदि आप एक निश्चित अवधि के लिए जमा करना चाहते हैं तो आप डाकघर की फिक्स्ड डिपॉजिट योजनाओं में निवेश का विकल्प चुन सकते हैं. आप 1, 2, 3 और 5 साल के लिए पोस्ट ऑफिस FD पर जमा करके गारंटीड प्रॉफिट कमा सकते हैं.
POTD: 10 लाख जमा पर 3.95 लाख लाभ
पोस्ट ऑफिस में 5 साल के टर्म डिपॉजिट (Fixed Depository- FD) पर सालाना 6.7 फीसदी ब्याज मिल रहा है. ब्याज का भुगतान सालाना किया जाता है लेकिन इसकी गणना तिमाही आधार पर की जाती है. अगर आप इस पोस्ट ऑफिस स्कीम में 5 साल के लिए 10 लाख रुपये एकमुश्त निवेश करते हैं तो मैच्योरिटी पर आपको 13,94,067 रुपये मिलेंगे. इसमें ब्याज से 3,94,067 रुपये की गारंटीड आय होगी. पोस्ट ऑफिस में 5 साल के टर्म डिपॉजिट पर इनकम टैक्स की धारा 80सी के तहत टैक्स छूट भी मिलती है. इसमें 1.50 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स कटौती का लाभ मिलता है.
कम से कम 1000 रुपये का निवेश करना चाहिए
पोस्ट ऑफिस एफडी में न्यूनतम 1,000 रुपये के निवेश से निवेश शुरू किया जा सकता है. इसके बाद आप जितना चाहें उतना 100 रुपये के गुणकों में निवेश कर सकते हैं. पोस्ट ऑफिस टीडी खाता 1 साल, 2 साल, 3 साल या 5 साल के लिए खोला जा सकता है. फिलहाल इन तीनों मैच्योरिटी पर 5.5% सालाना ब्याज मिल रहा है.
इस योजना में एक वयस्क या अधिकतम तीन वयस्क एक साथ संयुक्त खाता खोल सकते हैं. वहीं पोस्ट ऑफिस में नाबालिग की ओर से अभिभावक, कमजोर दिमाग के व्यक्ति की ओर से अभिभावक और 10 साल से अधिक उम्र का नाबालिग अपने नाम से खाता खुलवा सकता है. इस डाकघर योजना में निवेश करने वाला व्यक्ति परिपक्वता पर इसे दूसरी अवधि के लिए बढ़ा सकता है. यह अवधि उसी अवधि में बढ़ेगी जिसमें खाता खोला गया था.
यह भी पढ़ें:
Indian Railways Rule: अब आप ट्रेन से भी पार्सल कर सकते हैं बाइक, जानिए इसके नियम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Government Scheme: 5 साल में 10 लाख जमा पर मिला 3.95 लाख का मुनाफा, जानिए पूरा कैलकुलेशन