डीएनए हिंदी: देश में लंबे इंतजार के बाद अब तक सबसे बड़ा आईपीओ यानी LIC IPO 4 मई को लॉन्च कर दिया है. ऐसे में इसे 9 मई तक सब्सक्राइब किया जा सकता है. अब इसमें आवेदन करने के मात्र दो दिन महज 2 दिन में ही इस आईपीओ को 100 फीसदी से ज्यादा सब्सक्राइब किया जा चुका है. इस बीच इस LIC IPO में निवेश करने के लिए देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) एलआईसी के कर्मचारियों के लिए स्पेशल लोन ऑफर भी लेकर आया है और यह निवेश करने की प्लानिंग करने वालों के लिए एक बड़ी खबर हैं.
कर्मचारियों को मिल रही है विशेष छूट
आपको बता दें कि LIC IPO में निवेश करने वाले एलआईसी के कर्मचारियों को आईपीओ में प्रति इक्विटी शेयर पर 45 रुपये की छूट मिलेगी. ऐसे में एक व्यक्ति अधिकतम 2 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं. इसका मतलब है कि कर्मचारी और खुदरा दोनों श्रेणियों के तहत आवेदन करने वाले पॉलिसीधारक 4 लाख रुपये तक की बोली लगा सकते हैं.
LIC के कर्मचारियों को मिलेगा फायदा
एसबीआई की वेबसाइट के मुताबिक इस लोन ऑफर को LIC IPO में निवेश करने के लिए डिजाइन किया गया है. इस ऑफर के तहत 20 लाख रुपये या टोटल शेयर वैल्यू के 90 फीसदी के बराबर तक का लोन मिल सकता है. हालांकि एसबीआई के इस ऑफर का फायदा सिर्फ एलआईसी के कर्मचारी ही उठा सकते हैं.
LPG Price Hike: आम आदमी को लगा महंगाई का एक और झटका, फिर बढ़े घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम
क्या हैं इस लोन ऑफर्स के फीचर्स
इस लोन के लिए एक साल की निश्चित सेवा वाले सभी कर्मचारी आवेदन करने के पात्र हैं. 2.20 लाख रुपये तक का लोन लिया जा सकता है. 100 फीसदी मार्जिन के साथ महज 7.10 फीसदी सालाना की विशेष ब्याज दर तयर की गई है. यह लोन 60 महीने यानी 5 साल तक के लिए लिया जा सकता है. इस लोन पर बैंक ने प्रोसेसिंग फी भी माफ कर दिया है. लोन को पहले ही बंद कराने पर कोई प्री-पेमेंट पेनाल्टी नहीं है. किसी सिक्योरिटी या गारंटी की भी जरूरत नहीं है.
Petrol-Diesel Price: कच्चे तेल की कीमतें बढ़ने से महंगे होंगे पेट्रोल-डीजल! चेक करें आज का रेट
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments