डीएनए हिंदी: पिछले 10 हफ्तों से भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में गिरावट दर्ज की जा रही थी. हालांकि अब भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में (Forex Reserve) में 4.23 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है. आरबीआई (RBI) के मुताबिक इस वृद्धि के बाद भारत का Forex Reserve 597.509 बिलियन डॉलर के लेवल पर पहुंच गया है. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में पहली दफा भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि देखने को मिली है. 13 मई को भारत के विदेशी मुद्रा भंडार की भंडार की बात करें तो उस दिन इसमें 2.676 बिलियन डॉलर की गिरावट दर्ज की गई थी. वहीं 3 सितंबर 2021 को भारत का Forex Reserve अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 642.453 बिलियन डॉलर के लेवल पर पहुंच गया था. बहरहाल इसके बाद इसमें काफी गिरावट दर्ज की गई.
RBI ने जारी किया आंकड़ा
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने एक साप्ताहिक आंकड़ा जारी किया है. इस आंकड़े के मुताबिक 20 मई को खत्म हुए सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार के सभी कंपोनेंट्स में बढ़ोतरी हुई है और सबसे ज्यादा इजाफा विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों में हुआ है. मालूम हो कि विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियों का मूल्य डॉलर में पेश किया जाता है. हालांकि इनमें गैर-डॉलर मुद्राओं जैसे कि यूरो (Euro), ब्रिटिश पौंड (USD) और जापानी येन के रेट में उतार-चढ़ाव का असर भी देखने को मिलता है.
अब सिर्फ Hallmarked Jewellery ही बिकेंगे, 1 जून से लागू होगा ये नया नियम
स्वर्ण भंडार में इजाफा
20 मई को खत्म हुए सप्ताह में स्वर्ण भंडार (Gold Reserve) का मूल्य 253 मिलियन डॉलर से बढ़कर 30.823 बिलियन डॉलर हो गया है जो कि अच्छा परिणाम है.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) में भारत के भंडार की स्थिति काफी अच्छी हो गयी है. अब यह 51 मिलियन डॉलर से बढ़कर 5.002 बिलियन डॉलर हो गई है. IMF के साथ भारत के स्पेशल ड्राइंग राइट्स (SDRs) का मूल्य 102 मिलीं डॉलर से बढ़कर 18.306 बिलयन डॉलर के लेवल पर पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें: अब Adani की कंपनी बनाएगी Drone, स्टार्टअप में खरीदी 50% की हिस्सेदारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Forex Reserve: भारत के विदेशी मुद्रा भंडार में आई तेजी, 4.23 बिलियन डॉलर की हुई बढ़ोतरी