डीएनए हिंदी: आपको बता दें कि आप घर बैठे ही ई-नॉमिनेशन फाइल कर सकते हैं. इससे जहां निवेशक को ऑफिस के चक्करों से मुक्ति मिल जाएगी. वहीं निवेशक की मृत्यु होने पर नॉमिनी को पेंशन, फंड और बीमा का लाभ आसानी से मिल जाएगा. ईपीएफओ (EPFO) ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी साझा की है. इससे पहले एक अन्य ट्वीट के जरिए ई-नॉमिनेशन फाइल करने की प्रक्रिया के बारे में बताया गया है. ईपीएफ/ईपीएस (EPF/EPS) नामांकन डिजिटल रूप से दाखिल करने के लिए इन आसान चरणों का पालन करें. आइए जानते हैं कि आप अपने नॉमिनी को ऑनलाइन कैसे जोड़ सकते हैं.
काम नहीं हुआ तो 7 लाख का होगा नुकसान
अगर आप नॉमिनी का नाम नहीं जोड़ते हैं तो आपके परिवार को 7 लाख रुपये तक का नुकसान हो सकता है. ईपीएफओ सदस्य की मृत्यु के बाद बीमा राशि का भुगतान किया जाता है. यदि ईपीएफ कर्मचारी की सेवा के दौरान मृत्यु हो जाती है तो नॉमिनी या कानूनी उत्तराधिकारी बीमा के लिए दावा कर सकता है. योजना के तहत न्यूनतम बीमा राशि 2.5 लाख रुपये है. वहीं, अधिकतम बीमा राशि 7 लाख रुपये है. इसका मतलब है कि नॉमिनी 7 लाख रुपये तक की बीमित राशि ले सकता है. बीमा राशि सीधे नामांकित व्यक्ति के बैंक खाते में जमा की जाती है.
File e-Nomination today to ensure #SocialSecurity for your family/nominee. Members will have to submit certain required documents to nominate there family members/nominee.#EPFO #EPF #Employee pic.twitter.com/ENdVtiCosd
— EPFO (@socialepfo) October 25, 2021
यहां समझें पूरी प्रक्रिया
- ईपीएफओ (EPFO) की वेबसाइट पर लॉग इन करें. इसके बाद सर्विस पर क्लिक करें, फिर एम्प्लाइज ऑप्शन में जाएं. इसके बाद मेंबर UAN/ऑनलाइन सर्विस पर क्लिक करें.
- यूएएन और पासवर्ड से लॉग इन करें.
- मैनेज टैब पर क्लिक करने के बाद ई-नॉमिनेशन चुनें.
- विवरण प्रदान करें टैब पर जाएं और पूरी जानकारी दें और इसे सहेजें.
- परिवार से संबंधित विवरण के लिए हां पर क्लिक करें.
- अपने परिवार का विवरण दर्ज करें. (एक से अधिक नामांकित व्यक्ति भी जोड़े जा सकते हैं)
- नॉमिनेशन डिटेल्स पर क्लिक करें और लिखें कि कितने प्रतिशत शेयर के हकदार होंगे.
- इसके बाद ई-साइन पर क्लिक करें. आधार पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. प्रक्रिया पूरी करने के बाद, EPF/EPS आपके नॉमिनी खाते में जुड़ जाएगा.
यह भी पढ़ें:
500 Rupees Note Alert: क्या आपके पास भी हैं 500 रुपये के ये नए नोट? तुरंत सतर्क हो जाओ! आरबीआई ने दी बड़ी जानकारी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
EPFO: आज ही अपने पीएफ अकाउंट में नॉमिनी का नाम जोडें, नहीं तो सकता है 7 लाख रुपये का नुकसान