डीएनए हिंदी: अगर आप इस बैंक के क्रेडिट कार्डधारक (Credit Cardholder) हैं और अपने क्रेडिट कार्ड (Credit Card) से ही किराए का भुगतान करते हैं तो अब आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा. क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने के लिए आपको 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यह नया शुल्क अगले महीने की 20 तारीख यानी 20 अक्टूबर, 2022 से लागू होगा.

आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड शुल्क

निजी बैंक आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट है. अगर आप इस बैंक के क्रेडिट कार्डधारक हैं और अपने क्रेडिट कार्ड से ही किराए का भुगतान करते हैं तो अब आपको अतिरिक्त शुल्क देना होगा. बैंक ने ऐसे कार्डधारकों के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर मैसेज कर इसकी जानकारी दी है. इस नए नियम के मुताबिक क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करने पर आपको 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा. यह नया शुल्क अगले महीने की 20 तारीख यानी 20 अक्टूबर, 2022 से लागू होगा.

ICICI Credit Card Transaction

मैसेज में बैंक ने कहा है कि "प्रिय ग्राहक, 20 अक्टूबर 2022 से, आपके आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड किराया भुगतान के प्रत्येक लेनदेन पर 1% शुल्क लगेगा."

इसके साथ ही आईसीआईसीआई (ICICI Bank) इस तरह की फीस पेश करने वाला पहला बैंक बन गया है. पूरे देश में बैंक के 1 करोड़ से ज्यादा क्रेडिट कार्डधारक हैं.

ऐसे कई कार्डधारक हैं जो RedGiraffe, Mygate, Cred, Paytm और Magicbricks जैसे प्लेटफॉर्म पर अपने क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करते हैं. ये प्लेटफॉर्म्स इसके लिए उनसे सर्विस चार्ज लेते हैं. यूजर्स को इसके लिए क्रेडिट कार्ड की डिटेल देनी होगी. इसके बाद रेंट पेमेंट ऑप्शन में जाकर अपना नाम, बैंक अकाउंट नंबर (Bank Account Number), IFSC कोड या UPI एड्रेस और मकान मालिक के पते की डिटेल डालकर पेमेंट करना होगा.

ये प्लेटफॉर्म हर भुगतान पर 0.4% से 2% के बीच चार्ज करते हैं. इस शुल्क को शामिल करते हुए जब आपका बिल जनरेट होता है तो आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) इस लेनदेन पर 1% शुल्क लगाएगा.

यह भी पढ़ें:  UPI Transaction: अगर नहीं है इंटरनेट तो घबराएं नहीं, अब इस तरीके से भी कर सकेंगे पेमेंट

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Credit Card Charges Increased ICICI Bank users will have to pay 1% fee on this normal payment
Short Title
Credit Card Charges Increased: ICICI Bank के यूजर्स को इस भुगतान पर देना
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ICICI Credit Card Charges
Caption

ICICI Credit Card Charges

Date updated
Date published
Home Title

Credit Card Charges Increased: ICICI Bank के यूजर्स को इस भुगतान पर देना होगा 1% शुल्क!