डीएनए हिंदी: कोल इंडिया (Coal India) ने कार्मिक और मानव संसाधन, पर्यावरण, सामग्री प्रबंधन, विपणन और बिक्री प्रशिक्षु और अन्य में प्रबंधन प्रशिक्षु (Coal India MT Recruitment 2022) के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं (Coal India MT Recruitment 2022) कोल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट Coalindia.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 8 जुलाई 2022 से इन पदों के लिए आवेदन (Coal India MT Recruitment 2022) शुरू हो चुका है.
 
इसके अलावा उम्मीदवार इन पदों (Coal India MT Recruitment 2022) के लिए इस लिंक www.coalindia.in पर क्लिक करके भी सीधे आवेदन कर सकते हैं. साथ ही इस लिंक के जरिए कोल इंडिया एमटी भर्ती 2022 अधिसूचना पीडीएफ और आधिकारिक अधिसूचना (Coal India MT Recruitment 2022) भी देख सकते हैं. इस भर्ती (Coal India MT Recruitment 2022) प्रक्रिया के तहत कुल 481 पद भरे जाएंगे.
 
Coal India MT Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
 
ऑनलाइन आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 08 जुलाई 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 07 अगस्त 2022
 
Coal India MT Recruitment 2022 के लिए वैकेंसी डिटेल
 
कुल पद: 481
कार्मिक और एचआर-138
पर्यावरण-68
सामग्री प्रबंधन-115
मार्केटिंग और सेल्स-17
सामुदायिक विकास-79
लीगल-54
जनसंपर्क-06
एसोसिएट सेक्रेटरी-04
 
Coal India MT Recruitment 2022 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
 
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक अधिसूचना में दी गई प्रासंगिक योग्यता होनी चाहिए.
 
Coal India MT Recruitment 2022 के लिए आयु सीमा
 
उम्मीदवारों की आयु सीमा 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
 
Coal India MT Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क
 
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1,180 रुपये का भुगतान करना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

यह भी पढ़ें:  Volvo ने इलेक्ट्रिक एसयूवी वोल्वो एक्ससी40 रीचार्ज की लॉन्च, दमदार फीचर्स से है लैस

Url Title
Coal India MT Recruitment 2022 Apply in Coal India, bumper vacancy out
Short Title
Coal India MT Recruitment 2022: कोल इंडिया में मिलेगी नौकरी, बंपर वैकेंसी निकली
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Coal India MT Recruitment 2022
Caption

Coal India MT Recruitment 2022

Date updated
Date published
Home Title

Coal India MT Recruitment 2022: कोल इंडिया में मिलेगी नौकरी, बंपर वैकेंसी निकली