डीएनए हिंदी: अगर आप भी अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) का लाभ ले रहे हैं या आप भी इस सरकारी योजना में पंजीकरण कराने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. अगले महीने से सरकार इस योजना में बड़ा बदलाव करने जा रही है. कई लोगों के लिए यह योजना अक्टूबर माह से बंद की जा रही है यानि अब देश के कई लोगों को इस योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा.

अक्टूबर 2022 से लागू होंगे नियम

आपको बता दें कि अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) के नए नियमों के तहत आयकर का भुगतान करने वाले लोग इस योजना का लाभ नहीं ले पाएंगे. इस सरकारी योजना का नया नियम अक्टूबर 2022 से लागू हो जाएगा.

करदाता 30 सितंबर तक लाभ उठा सकते हैं

ऐसे में अगर आप भी करदाता हैं और इस सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास सितंबर माह का ही समय है. अगले महीने से आप इसका लाभ नहीं उठा पाएंगे. करदाता 30 सितंबर तक इस योजना का लाभ उठा सकते हैं.

पहले से खुले खाते जारी रहेंगे

आपको बता दें कि जिन लोगों ने पहले ही खाता खुलवाया है उन्हें इस योजना का लाभ मिलता रहेगा. अगर अटल पेंशन योजना का खाता 1 अक्टूबर के बाद खोला जाता है और वह व्यक्ति पहले से ही आयकर चुका रहा है तो उसका खाता बंद कर दिया जाएगा.

कौन ले सकता है इस सरकारी योजना का लाभ

18-40 वर्ष की आयु के बीच का भारत का कोई भी नागरिक इसका लाभ उठा सकता है. अगर आप भी पेंशन का लाभ लेना चाहते हैं तो इसमें खाता खुलवा सकते हैं. इसके अलावा इस योजना में आपको आयकर (Income Tax) की धारा 80CCD के तहत कर छूट का लाभ मिलता है.


कहां खाता खोल सकते हैं

केंद्र सरकार ने पहले इस योजना को असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले लोगों को ध्यान में रखकर शुरू किया था लेकिन फिर इसकी लोकप्रियता को देखते हुए सरकार ने इसे 18 साल से 40 साल तक के सभी लोगों के लिए खोल दिया था. इस योजना से जुड़ने के लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस से खाता खुलवा सकते हैं.

4 करोड़ लोग योजना का उठा रहे लाभ

अटल पेंशन योजना (APY) वित्तीय वर्ष 2015-16 में शुरू की गई थी. यह योजना विशेष रूप से उन लोगों के लिए शुरू की गई थी जो किसी अन्य सरकारी पेंशन का लाभ नहीं ले पा रहे हैं. केवल 6 वर्षों में इस योजना से लगभग 4 करोड़ लोगों को लाभ हुआ है.

यह भी पढ़ें:  ITR Payment New Rule: क्रेडिट कार्ड और UPI की मदद से इनकम टैक्स का कर सकेंगे पेमेंट, जानिए यह नई सुविधा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Atal Pension Scheme Update: This scheme will be closed from next month, what will be the money?
Short Title
Atal Pension Scheme Update: अगले महीने से बंद हो जाएगी ये योजना...
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Atal Pension Scheme
Caption

Atal Pension Scheme

Date updated
Date published
Home Title

Atal Pension Scheme Update: अगले महीने से बंद हो जाएगी ये योजना, क्या मिलेगा पैसा?