डीएनए हिंदी: आधार यूजर्स (Aadhaar Card) के लिए बड़े काम की खबर है. आधार कार्ड भारत का सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है जिसके बिना कोई भी सरकारी और गैर सरकारी काम नहीं हो सकता है. ग्राहकों के लिए आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) समय-समय पर कई सुविधाएं देती रहती है. अब लोगों की सुविधा के लिए UIDAI ने ISRO के साथ एक समझौता किया है जिसका सीधा फायदा आधार यूजर्स को होगा.

यूआईडीएआई ने इसरो के साथ किया करार

आधार कार्ड जारी करने वाली संस्था भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोकेशन ट्रैक करने के लिए इसरो के साथ एक समझौता किया है यानी आप अपने घर के पास आधार केंद्र का पता लगा सकते हैं. आपको बता दें कि इस समझौते के मुताबिक, इसरो (ISRO), यूआईडीएआई (UIDAI) और इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (Ministry of Electronics and Information Technology) के इस समझौते के बाद आप देश के किसी भी क्षेत्र में अपने घर बैठे आसानी से पास के आधार केंद्र के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. आइए जानते हैं इस नए फीचर के बारे में-

आधार ने दी जानकारी

आधार ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर यह जानकारी दी है. आधार ने बताया है कि आधार कार्ड की लोकेशन जानने के लिए एनआरएससी (NRSC), इसरो (ISRO) और यूआईडीएआई (UIDAI) ने संयुक्त रूप से भुवन आधार पोर्टल शुरू किया है, जिसमें कुल तीन विशेषताएं हैं. इस पोर्टल की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि आप इसके माध्यम से आधार केंद्र की ऑनलाइन जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा यह आपको आपके नजदीकी आधार केंद्र तक पहुंचने का रास्ता भी बताएगा. इसमें आपको दूरी की भी जानकारी दी जाएगी.

ऐसे जानिए लोकेशन

1. इसके लिए आप सबसे पहले https://bhuvan.nrsc.gov.in/aadhaar/ पर जाएं.
2. इसके बाद आप अपने नजदीकी आधार केंद्र की जानकारी प्राप्त करने के लिए पास के सेंटर विकल्प पर क्लिक करें.
3. यहां आपको अपने आधार केंद्र की लोकेशन मिल जाएगी.
4. इसके अलावा आप आधार सेवा केंद्र द्वारा खोज पर भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
5. यहां आप आधार केंद्र का नाम दर्ज करें और फिर आपको केंद्र की जानकारी मिल जाएगी.
6. आप चाहें तो अपने आसपास के आधार केंद्र की जानकारी भी पिन कोड से सर्च करके प्राप्त कर सकते हैं.
5. इसके बाद अंतिम विकल्प राज्यवार आधार सेवा केंद्र है किस विकल्प को चुनकर आप राज्य के सभी आधार केंद्रों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: आज मिल सकती है साल की सबसे बड़ी खुशखबरी, खाते में आ सकते हैं 1.5 लाख रुपये

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Aadhaar Kendra Aadhar users will get great facility UIDAI has tied up with ISRO
Short Title
Aadhaar Kendra: आधार यूजर्स को मिलेगी बड़ी सुविधा, UIDAI ने ISRO से किया करार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Aadhaar Card
Caption

Aadhaar Card

Date updated
Date published
Home Title

Aadhaar Kendra: आधार यूजर्स को मिलेगी बड़ी सुविधा, UIDAI ने ISRO से किया करार