डीएनए हिंदी: सरकार ने इस साल नवरात्रि पर केंद्रीय कर्मचारियों को सबसे बड़ा तोहफा (7th Pay Commission) दे दिया है. सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों, पेंशनर्स के लिए 4 फीसदी डीए बढ़ाने का ऐलान किया है. बुधवार को कैबिनेट मीटिंग में डीए हाइक पर मुहर लग गई. सरकार के इस फैसले से पहले त्योहारों के दौरान केंद्रीय कर्मचारियों की जेब में मोटी रकम आ जाएगी. यह बढ़ोतरी 1 जुलाई 2022 से लागू होगी.
कैबिनेट में लिए गए इस फैसले के बाद केंद्रीय कर्मचारियों का डीए 34% से बढ़कर 38% हो गया है. मौजूदा वक्त में करीब 50 लाख केंद्रीय कर्मचारी और करीब 62 लाख पेंशनर्स हैं. बढ़े हुए महंगाई भत्ते का फायदा इन सभी को मिलने वाला है.
यह भी पढ़ें, अब प्रमोशन पाना हुआ और भी मुश्किल, सरकार ने नियमों में किया बदलाव
इसके साथ ही कैबिनेट से रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन का बोनस भी मंजूर कर दिया गया है. कैबिनेट के इन फैसलों से सरकार के ऊपर करीब 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.
यह भी पढ़ें, कर्मचारियों को फिर मिलेगी खुशखबरी! 50,000 से बढ़कर 95,000 हो जाएगी सैलरी
आइए हम जानने की कोशिश करते हैं इस बढ़ोतरी से किसको कितना फायदा होने वाला है.
मिनिमम 720 रुपए/महीना बढ़ा DA
1. बेसिक सैलरी 18,000 रुपये (पे मैट्रिक्स 1)
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 6,840 रुपये/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (34%) 6,120 रुपये/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 6,840-6,120 = 720 रुपये/महीना
5. सालाना सैलरी में इजाफा 540X12 = 8,640 रुपये
अधिकतम 10,000 रुपए/महीना बढ़ा DA
1. बेसिक सैलरी 2,50,000 रुपये (पे मैट्रिक्स 18)
2. नया महंगाई भत्ता (38%) 95,000 रुपये/महीने
3. अबतक महंगाई भत्ता (34%) 85,000 रुपये/महीने
4. कितना महंगाई भत्ता बढ़ा 95,000-85,000 = 10,000 रुपये/महीने
5. सालाना सैलरी में इजाफा 10,000 X 12 = 1,20,000 रुपये
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें किसकी बढ़ी कितनी सैलरी