डीएनए हिंदी: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक एसबीआई (SBI) को माना जाता है. लेकिन मार्केट कैप के मुताबिक, दो प्राइवेट बैंक एसबीआई बैंक से आगे हैं. किसी भी कंपनी या संस्था का मार्केट कैप का अनुमान उसके मार्केट कैप के जरिए मापा जाता है.

मार्केट कैप के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक भारत का सबसे अमीर बैंक है. बता दें कि एचडीएफसी लिमिटेड मर्जर के बाद बैंक के मार्केट कैप में ज्यादा तेजी देखने को मिली है. वहीं, मनी कंट्रोल के मुताबिक, एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैपीटलाइजेशन 7 जुलाई तक 928,657.99 करोड़ रुपये था. हालांकि, ये आंकड़ा 30 जून तक 14.6 लाख करोड़ रुपये तक आ गया था. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक के मार्केट कैप को देखते हुए ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा वैल्यूएबल बैंक बन गया है.

बात करें भारत के दूसरे सबसे अमीर बैंक के बारे में तो आईसीआईसीआई बैंक दूसरे स्थान पर है. इसका मार्केट कैप 662,721.71 करोड़ रुपये है. वर्तमान समय में आईसीआईसीआई बैंक का शेयरों का मूल्य 947 रुपये है. किसी भी कंपनी या बैंक की बाजार पूंजीकरण का हिसाब उसके टोटल शेयर और उसकी कीमत से लगाई जाती है.

यह भी पढ़ें:  Train Running Time: झमाझम बारिश ने यात्रा में डाला अड़ंगा, आज ये ट्रेनें हुईं रद्द

अब बात करें देश के तीसरे सबसे बड़े अमीर बैंक के बारे में तो ये देश का सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक है. इसका मार्केट कैप 529,898.83 करोड़ रुपये है. वर्तमान समय में इसके शेयर की कीमत 593.75 रुपये है. हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक नेटवर्किंग के मामले में भारत में सबसे पहले नंबर पर आता है. क्योंकि देशभर में इसकी 24 हजार से ज्यादा ब्रांच और 62 हजार से ज्यादा एटीएम मौजूद है.

कोटक महिंद्रा बैंक मार्केट कैप के मुताबिक भारत में चौथे स्थान पर आता है.इसका मार्केट कैप 368,339.69 करोड़ रुपये है. वर्तमान समय में कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों का मूल्य 1853.55 रुपये है.

अमीर बैंकों की इस लिस्ट में आखिरी और पांचवे स्थान पर प्राइवेट सेक्टर का एक्सिस बैंक आता है. जिसका मार्केट कैप 301,421.42 करोड़ रुपये है. वर्तमान समय में एक्सिस बैंक के शेयरों का प्राइस 978.70 रुपये है. हालांकि, बैंकों के मार्केट कैप में हर रोज शेयरों का मूल्य ऊपर- नीचे होता रहता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Top 5 Banks in India These are Indias richest banks hdfc is on first rank best private and public bank
Short Title
Top 5 Banks in India: ये हैं भारत के सबसे अमीर बैंक, पहले नंबर पर है किसका कब्जा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Top 5 Banks in India
Caption

Top 5 Banks in India

Date updated
Date published
Home Title

Top 5 Banks in India: ये हैं भारत के सबसे अमीर बैंक, पहले नंबर पर है किसका कब्जा, जानिए यहां