डीएनए हिंदी: भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) अपने ग्राहकों की सुविधा को ध्यान में रखकर कई डिजिटल और मोबाइल-आधारित सेवाएं प्रदान करता है. आप इनोवेटिव एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग (SBI WhatsApp Banking) सहित बैंक की विभिन्न सहायक सेवाओं का इस्तेमाल कर सकते हैं. एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग के साथ, आप बैंकिंग से संबंधित किसी भी प्रश्न को आसानी से पूछ सकते हैं और उत्तर पा कर सकते हैं. बस अपने मोबाइल डिवाइस से क्यूआर कोड (QR Code) को स्कैन करके, आप एसबीआई व्हाट्सएप बैंकिंग (SBI WhatsApp Banking) के साथ वित्तीय सेवाओं की एक वाइड रेंज तक तुरंत पहुंच पाएंगे.

SBI WhatsApp Banking के लिए कैसे रजिस्टर करें?

  • व्हाट्सएप बैंकिंग (WhatsApp Banking) के लिए साइन अप करने का तरीका जानने के लिए एसबीआई की वेबसाइट https://bank.sbi.com पर जाएं.
  • एसबीआई सेवाओं का उपयोग केवल अपने फोन से क्यूआर कोड को स्कैन करके किया जा सकता है.
  • आपको अपने व्हाट्सएप नंबर से +919022690226 पर "Hi" भेजने और चैट-बॉट के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा जाएगा.
  • अगर आपका रजिस्ट्रेशन काम करता है, तो आपको साइन अप करने के लिए उपयोग किए गए फ़ोन नंबर से लिंक किए गए व्हाट्सएप ऐप पर एक वेरिफिकेशन मैसेज मिलेगा.

अगर आप इस दौरान किसी वजह से SBI WhatsApp Banking के लिए साइन अप नहीं कर पाते हैं तो आपको ये चीजें करनी होंगी:

  • SMS फॉर्मेट और रेसिपिएंट का फोन नंबर चेक करें.
  • साथ ही, आपको यह सुनिश्चित करने की ज़रूरत है कि आपका बैंक खाता नंबर उस मोबाइल नंबर से जुड़ा हुआ है जिससे SMS भेजा गया है.
  • अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है, तो आपको एसबीआई बैंक की शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा.

यह भी पढ़ें: LIC Plan: रोज 83 रुपये का करें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 10,00,000 रुपये

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
state bank of india unable to register for SBI whatsapp banking follow these tips
Short Title
SBI WhatsApp Services के लिए नहीं कर पा रहे हैं रजिस्ट्रेशन, अपनाएं यह टिप्स
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI WhatsApp Services
Caption

SBI WhatsApp Services

Date updated
Date published
Home Title

SBI WhatsApp Services के लिए नहीं कर पा रहे हैं रजिस्ट्रेशन, अपनाएं यह टिप्स